गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा निवासी अवनीश अंशु ने धनबाद के निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के शो रूम के मालिक समेत दो लोगों के खिलाफ गिरिडीह के सीजीएम कोर्ट में मामला दायर कराया है.
अंशु का कहना है कि निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने सुभाष भट्टाचार्य को टेरेनो एक्स एलडी गाड़ी बेची थी, पर पैसा नहीं देने की स्थिति में शो रूम के मालिक दीपक कुमार सांवरिया और उनके एजेंट संजय सिन्हा ने उनसे संपर्क किया और टेरेना गाड़ी का सौदा उनसे कर लिया. इस सौदे के बाद उन्होंने 198814 रुपये सांवरिया को अग्रिम भुगतान कर गाड़ी ले ली.
शेष 10 लाख रुपये ड्राफ्ट के माध्यम से देकर गाड़ी के कागजात की मांग की. गाड़ी के जो सेल सर्टिफिकेट व कागजात दिये गये वे जांच के क्रम में फर्जी पाये गये. जब इन तथ्यों से शो रूम के मालिक को अवगत कराया गया तो उन्होंने समझौता के लिए धनबाद बुलाया और अतिरिक्त राशि की मांग की. अंशु ने परिवाद पत्र में कहा है कि जब समझौता नहीं हुआ तो धोखाधड़ी के इस मामले को लेकर वे धनबाद और गिरिडीह के थाने में भी गये. लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने अदालत से न्याय की गुहार लगाते हुए भादवि की धारा 420, 406, 467, 468, 491 और 384 के तहत उचित कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इस संबंध में निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के धनबाद स्थित शो रूम के सेल्स मैनेजर राहुल भंडारी से जब दूरभाष पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि यह आरोप निराधार है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सांवरिया की तरफ से बरवाअड्डा थाना में गिरिडीह के अवनीश वर्मा, सुभाष भट्टाचार्य और धनबाद के देवेंद्र सिंह व डब्लू सिंह के खिलाफ मारपीट कर पैसे छीनने व अपहरण की कोशिश की रपट लिखायी थी.