धनबाद : रसोइया व संयोजिकाओं ने डीएसइ को घेरा

धनबाद : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया संयोजिका संघ ने रसोइयायों की वेतन वृद्धि समेत कई मांगों को लेकर शनिवार को डीएसइ कार्यालय का घेराव किया. कार्यक्रम का नेतृत्व राज्य अध्यक्ष अजीत प्रजापति, जिला अध्यक्ष मगधेश्वर प्रसाद एवं जिला महासचिव मंजु देवी ने संयुक्त रूप से किया. इससे पहले संयोजिकाएं गोल्फ ग्राउंड धनबाद से प्रतिवाद मार्च […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 20, 2019 3:12 AM
धनबाद : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया संयोजिका संघ ने रसोइयायों की वेतन वृद्धि समेत कई मांगों को लेकर शनिवार को डीएसइ कार्यालय का घेराव किया.
कार्यक्रम का नेतृत्व राज्य अध्यक्ष अजीत प्रजापति, जिला अध्यक्ष मगधेश्वर प्रसाद एवं जिला महासचिव मंजु देवी ने संयुक्त रूप से किया. इससे पहले संयोजिकाएं गोल्फ ग्राउंड धनबाद से प्रतिवाद मार्च निकालकर डीएसइ कार्यालय पहुंची. घेराव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड के विधायक पंगू हो गये हैं. शोषित-पीड़ित रसोइया,संयोजिका का दर्द इन्हें दिख रहा है. रसोइया बहनों को मानदेय के उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है.
जिला महासचिव ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर 30 जनवरी को विधानसभा का घेराव करेंगे, घेराव के दिन जिले के सभी विद्यालयों में मीड-डे-मिल बंद रहेगा. जिला अध्यक्ष ने कहा कि तीन वर्ष से कार्य करने वाले रसोइया के हटाने के फरमान को वापस नहींं लिया गया तो अधिकारियों का फील्ड में भ्रमण करना मुश्किल कर देंगे.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्तिक प्रसाद, मुन्ना खान, पूनम देवी , राजकुमार रजवार, मंजू देवी, कलावती देवी, नकुल देव सिंह, सायरा बानो, सुमित्रा देवी, शांति देवी, आशा देवी, रेखा देवी, बसंती देवी, सावित्री, नीलम देवी, लीलावती, मंजुरा खातून, लीलामणि देवी, अष्टमी देवी, पार्वती देवी, शारदा देवी आदि उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version