धनबाद की दिशा तय करेगा सम्मेलन

धनबाद : जिला चेंबर की बैठक गुरुवार को रांगाटांड़ में हुई. 10 जनवरी को ‘चेंबर का प्रयास- धनबाद का विकास’ विषय पर आयोजित सेमिनार की तैयारी की समीक्षा की गयी. अध्यक्षता जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता व संचालन महासचिव चेतन गोयनका ने किया. जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं महासचिव चेतन गोयनका ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 28, 2018 6:05 AM
धनबाद : जिला चेंबर की बैठक गुरुवार को रांगाटांड़ में हुई. 10 जनवरी को ‘चेंबर का प्रयास- धनबाद का विकास’ विषय पर आयोजित सेमिनार की तैयारी की समीक्षा की गयी. अध्यक्षता जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता व संचालन महासचिव चेतन गोयनका ने किया. जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं महासचिव चेतन गोयनका ने कहा कि जब व्यापार का विकास होगा तभी धनबाद का विकास हो पायेगा. 10 जनवरी को आयोजित संगोष्ठी धनबाद की दशा व दिशा तय करेगा.
उद्योग व व्यापार में क्या-क्या संभावनाएं हैं आदि बिंदुओं चर्चा होगी. जीटा महासचिव सह जिला चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि 10 जनवरी को होने जा रहा सम्मेलन स्व.मास्टर साहब का भी सपना था जो अब पूरा होने जा रहा है. धनबाद की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया, इसके लिए सरकार एवं जनप्रतिनिधि बहुत हद तक जिम्मेदार हैं.
बैठक में जिला चेंबर कोषाध्यक्ष अशोक साव. उदय प्रताप सिंह, शिवाशीष पांडेय, सोहराब खान, अजय नारायण लाल, विनोद गुप्ता, विकास कंधवे, आफाक खान, प्रभात सुरोलिया, प्रमोद गोयल, आशीष वर्मा, प्रताप शर्मा, आरिफ सिद्दकी, संजय लोधा, रामदास, संजय माकान, श्याम गुप्ता, दिनेश हेलीवाल, दिलीप सुबुकी, सुनील पांडेय, राज सिन्हा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version