धनबाद : आइआइटी आइएसएम की पूर्व छात्रा डॉ कृष्णा को 12.94 रुपये करोड़ की फेलोशिप, कैंसर पर शोध करेंगी

धनबाद : आइआइटी आइएसएम की पूर्व छात्रा डॉ कृष्णा अग्रवाल को नॉर्वे की सरकार ने कैंसर से प्रभावित कोशिकाओं के अध्ययन के लिए मैरी स्कालोदोव्स्की-क्यूरी एक्शन व्यक्तिगत फैलोशिप दिया है. इसके तहत उन्हें 14.3 मिलियन नॉर्वेनियन क्रोन (नॉर्वे की मुद्रा)-जो भारतीय मुद्रा में 12.94 करोड़ रुपये के बराबर है, की राशि दी गयी है. उन्हें […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 16, 2018 7:52 AM

धनबाद : आइआइटी आइएसएम की पूर्व छात्रा डॉ कृष्णा अग्रवाल को नॉर्वे की सरकार ने कैंसर से प्रभावित कोशिकाओं के अध्ययन के लिए मैरी स्कालोदोव्स्की-क्यूरी एक्शन व्यक्तिगत फैलोशिप दिया है. इसके तहत उन्हें 14.3 मिलियन नॉर्वेनियन क्रोन (नॉर्वे की मुद्रा)-जो भारतीय मुद्रा में 12.94 करोड़ रुपये के बराबर है, की राशि दी गयी है.

उन्हें यह फेलोशिप 2017-19 के लिए दी गयी है. वे अभी आर्टिक यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्वे में नैनोटेक्नोलॉजी की मदद से कैंसर कोशिकाओं के लेबल फ्री 3डी आकृति तैयार करने पर शोध कर रही हैं. उनके रिसर्च के परिणामों से वैज्ञानिकों को कैंसर कोशिकाओं में होनेवाले हर छोटे बदलाव को समझने में मदद मिलेगी. उनकी सफलता पर आइआइटी आइएसएम के शिक्षकों में खुशी जतायी है.

Next Article

Exit mobile version