17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष के वित्तीय अधिकार पर तकरार

धनबाद: जिला परिषद बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक में साढ़े तीन घंटे अध्यक्ष के वित्तीय अधिकार को लेकर सदस्यों के बीच तकरार में बीत गये. शेष एक घंटे में 11 प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक की अध्यक्षता माया देवी ने की. संचालन उप विकास आयुक्त सह जिप सचिव चंद्र किशोर मंडल ने किया. बैठक […]

धनबाद: जिला परिषद बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक में साढ़े तीन घंटे अध्यक्ष के वित्तीय अधिकार को लेकर सदस्यों के बीच तकरार में बीत गये. शेष एक घंटे में 11 प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक की अध्यक्षता माया देवी ने की. संचालन उप विकास आयुक्त सह जिप सचिव चंद्र किशोर मंडल ने किया.

बैठक में इस बात को लेकर तकरार होता रहा कि बोर्ड में जो निर्णय लिए जाते हैं, उसे सीधे सचिव द्वारा कार्यान्वयन किया जाना चाहिए. दूसरा यह कि हरेक फाइल के साथ ही वित्तीय फाइल अध्यक्ष के यहां भेजने की जरूरत नहीं, क्योंकि इसमें समय जाया होता है. दूसरी ओर अध्यक्ष एवं उनके समर्थक सदस्य नियम एवं पिछले मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र के द्वारा 11 फरवरी, 2014 के लिखे उस पत्र का हवाला दे रहे थे जिसमें डीडीसी ने सभी फाइल अध्यक्ष के यहां भेजे जाने की बात कही थी.

बैठक में ये भी थे उपस्थित : जिला पंचायती राज पदाधिकारी सीबी तिवारी, जिला अभियंता भगवान सिंह, सांसद पीएन सिंह के प्रतिनिधि नीतीन भट्ट, सांसद रवींद्र पांडेय के प्रतिनिधि राम प्रसाद महतो, विधायक मन्नान मल्लिक के प्रतिनिधि अनंत नाथ सिंह, विधायक ढुल्लू महतो के प्रतिनिधि कंचन महतो, विधायक फूलचंद मंडल के प्रतिनिधि मोहन, राज्य सभा सदस्य संजीव कुमार के प्रतिनिधि विदेश कुमार, बालिका मुमरू, भवानी देवी, तारा देवी, उपासिन महताइन आदि.

हो-हंगामा और संशोधन के साथ 11 प्रस्ताव पारित

बैठक में काफी हो-हंगामा और संशोधन के साथ सभी 11 प्रस्ताव पारित हो गये. हाइकोर्ट के आदेश पर सील की गयी 186 दुकानों एवं मकानों को जिला परिषद के आय के स्नेत में वृद्धि के लिए लीज पर देने के मामले में आठ जुलाई के बाद फैसला लेना तय हुआ.

क्योंकि आठ को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय संभावित है. बैठक में बीआरजीएफ के वित्तीय वर्ष 20012-13 के 16 करोड़ रुपये लैप्स करने का मामला भी जोरदार ढंग से उठा .

टुंडी की राय मुनि देवी ने कहा कि टुंडी में जंगली हाथियों ने ग्रामीणों को घर तोड़ दिया है, वन विभाग ने जो मुआवजा दिया है , वह कम है, इसीलिए उनलोगों को इंदिरा आवास दिये जायें .

निरसा के मन्नु तिवारी ने आरोप लगाया कि काम के एवज में जिला अभियंता कमीशन मांगते हैं. जिला अभियंता ने कहा कि आरोप लगाना आसान है, अगर ऐसी बात है तो प्रूफ करें. इस पर श्री तिवारी ने इसकी निगरानी से जांच की मांग की.

निरसा की दुर्गा देवी ने कहा कि यहां सदन में लोग हल्ला सिर्फ इसलिए कर रहे ताकि कमीशन मिले.

बाघमारा के सहदेव सिंह ने कहा कि यहां जितने निर्णय लिए जाते हैं. उसके क्रियान्वयन में देर होता है. कोई भी काम समय सीमा के अंदर नहीं होता.

राज्य सभा सदस्य संजीव कुमार के प्रतिनिधि विदेश कुमार ने कहा कि यहां काम कुछ नहीं होता केवल हो हंगामा ही होता है.

टुंडी की भवानी देवी एवं बाघमारा की रबिता देवी ने कहा कि मनरेगा की योजनाएं ग्राम सभा से बिना पारित कराये ही भेज दी जाती है. ऐसे में फरजीवाड़ा का चांस ज्यादा बनता है.

निरसा के प्रशांत बनर्जी ने कहा कि वे 45 किलोमीटर दूर से मीटिंग में भाग लेने आते हैं लेकिन यहां तो कोई निष्कर्ष ही नहीं निकलता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें