धनबादः जुनो गार्मेट्स (पार्क मार्केट) के संचालक मनोरम नगर निवासी चंचल कुमार चौरसिया ने धनबाद थाना में रपट लिखायी है कि शनिवार की रात उनसे दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. उन्होंने चीरागोड़ा निवासी सुजय सेनगुप्ता, सोनू चौधरी, अमित कुमार व अन्य तीन-चार लोगों को नामजद किया है.
घर पहुंचे रंगदार : चंचल ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात 11 बजे वह अपनी दुकान से घर जा रहे थे. उसी दौरान उनके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने 10 लाख रुपया रंगदारी मांगी, नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी. उसके बाद तुरंत उसने फोन काट दिया. डरते हुए वह घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों को मामले की जानकारी दी. उसी दौरान दो बाइक व एक स्वीफ्ट कार पर पांच छह युवक उनके घर पर आ धमके. रात में घर की घंटी बजाना और दरवाजा पीटना शुरू कर दिया. डर के मारे किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला. कुछ देर के बाद उन्होंने अपनी बालकॉनी पर खड़े होकर बाहर देखा कि बाहर में सभी लोग हाथ में हथियार लिये उसे धमका रहे हैं. उन लोगों ने कहा कि यदि 24 घंटा के अंदर रुपया नहीं देते हो तो तुम्हारी जान भी चली जायेगी. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने तक सभी जा चुके थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आरोपी सोनू का कहना है : आरोपी सोनू चौधरी का कहना है कि उन्होंने किसी से कोई रंगदारी नहीं मांगी है. जुनो गारमेंट्स के बगल में उनकी भी दुकान है. कई माह से दुकान व स्टॉफ को लेकर विवाद था. सोनू ने चंचल चौरसिया पर आरोप लगाया है कि वह मेरी दुकान के बाहर लगे सीएफएल बल्ब व अन्य समान को तोड़ देते थे.