14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संचार क्रांति राजीव गांधी की देन : मन्नान

धनबाद: पशुपालन, मत्स्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री मो मन्नान मल्लिक ने कहा है कि आधुनिक भारत के निर्माण में दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी का सबसे बड़ा योगदान था. देश में संचार क्रांति व टेक्नलॉजी का विकास राजीव जी की ही देन है. मंत्री गुरुवार को पार्टी कार्यालय में राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर आयोजित […]

धनबाद: पशुपालन, मत्स्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री मो मन्नान मल्लिक ने कहा है कि आधुनिक भारत के निर्माण में दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी का सबसे बड़ा योगदान था. देश में संचार क्रांति व टेक्नलॉजी का विकास राजीव जी की ही देन है.

मंत्री गुरुवार को पार्टी कार्यालय में राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर आयोजित शदाहत दिवस को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने की. जिलाध्यक्ष ने राजीव गांधी की नेतृत्व क्षमता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला.

सोशल मीडिया सेल के अध्यक्ष वैभव सिन्हा ने कहा कि भारत में सूचना क्रांति के जनक राजीव गांधी थे. मौके पर अजय कुमार दूबे, ललन चौबे, डुंगुर सिंह, संतोष कुमार सिंह, सीता राणा, अभिजीत राज, कुमार गौरव, मनोज यादव, परवेज अख्तर, जावेद रजा, इरफान चौधरी, मुख्तार खान, मनोज सिंह, सतपाल ब्रोका, राजेश्वर यादव, बीरेंद्र पासवान समेत अन्य मौजूद थे.

बीसीसीएल में मना आतंक विरोधी दिवस : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बुधवार को कोयला नगर स्थित उनकी प्रतिमा पर बीसीसीएल के निदेशक(कार्मिक) बीके पांडा, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी पीके सिन्हा, महाप्रबंधक(कार्मिक एवं औसं) डीए यादव, महाप्रबंधक(सीएसआर) यूके गुप्ता, महाप्रबंधक (कार्मिक/ पेंशन/ राजभाषा) सोलेमन कुदादा, उप महाप्रबंधक(जन संपर्क) आरआर प्रसाद सहित अनेक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्घासुमन अर्पित किये. इस अवसर पर कोयला भवन में आतंकवाद विरोधी दिवस का आयोजन किया गया. सभी प्रकार के आतंकवाद तथा हिंसा का डटकर विरोध तथा मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली गयी. हिंदी में शपथ महाप्रबंधक (कार्मिक/ पेंशन/राजभाषा) सोलेमन कुदादा एवं अंग्रेजी में महाप्रबंधक(सीएसआर) यूके गुप्ता ने दिलायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें