धनबाद: धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4-5 व 6-7 पर शीतल जल उपलब्ध नहीं होने संबंधी खबर मंगलवार को प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद मारवाड़ी युवा मंच ने इस दिशा में पहल की है.
मंच की धनबाद शाखा ने मंगलवार को सीनियर डीसीएम दयानंद से मुलाकात की. मायुमं के प्रभात सुरोलिया, विकास झांझरिया व प्रदीप सोनी ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच सामाजिक संगठन है.
सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाता है. धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच, छह व सात में यात्रियों को गरम पानी पीने को विवश होना पड़ रहा है. रेलवे अनुमति दे तो तीन प्लेटफॉर्म पर मारवाड़ी युवा मंच वाटर कूलर लगायेगा. श्री सुरोलिया ने कहा कि रेलवे से अनुमति का इंतजार है. अनुमति मिलते ही कूलर लगा दिया जायेगा.