17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तो फिर वासेपुर में गैंगवार की तैयारी

फहीम खान जेल से ही चल रहा मोहरा, पुलिस ने खोली कलईधनबाद : पहले धनबाद जेल, फिर हजारीबाग सेंट्रल जेल और अब दुमका जेल भेजे जाने के बाद भी वासेपुर का कुख्यात अपराधी फहीम खान चुप नहीं बैठ रहा है. हाल की गतिविधियों से ऐसा लग रहा था कि गैंग्स ऑफ वासेपुर का एपिसोड समाप्त […]

फहीम खान जेल से ही चल रहा मोहरा, पुलिस ने खोली कलई
धनबाद : पहले धनबाद जेल, फिर हजारीबाग सेंट्रल जेल और अब दुमका जेल भेजे जाने के बाद भी वासेपुर का कुख्यात अपराधी फहीम खान चुप नहीं बैठ रहा है. हाल की गतिविधियों से ऐसा लग रहा था कि गैंग्स ऑफ वासेपुर का एपिसोड समाप्त हो गया है.

लेकिन कोडरमा के गिरोह की गिरफ्तारी ने यह बता दिया कि चालें अब भी चली जा रही हैं. अलबत्ता जमानत पर निकलने के बाद साबिर आलम काफी संभल कर रहा है. उसने मीडिया से भी दूरी बना रखी है. हालांकि हाल में विभिन्न मामलों में फहीम के रिश्तेदारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाइयों के पीछे साबिर का हाथ ही फहीम के परिजन मानते रहे हैं.

इसके पहले भी तत्कालीन एसपी सुमन गुप्ता के कार्यकाल में फहीम की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ था. साबिर और एक कोयला व्यवसायी की हत्या की साजिश में रांची के जिस अनिल शर्मा का नाम आ रहा है वह उम्र कैद काट रहा है. जेल के अंदर रहने के बावजूद रांची में रेलवे के ठेके में उसका दबदबा है.

उसकी मरजी के बिना कोई रांची इलाके में काम नहीं कर सकता. धनबाद रेल मंडल में फहीम खान अपना सिक्का चलाता रहा है. हजारीबाग जेल में दोनों के मिलन के बाद साबिर की हत्या की साजिश रची गयी. अनिल शर्मा की बेटी की शादी मोकामा (बिहार) के बाहुबली सूरजभान सिंह के छोटे भाई से हुई है. बिहार के रेलवे ठेके पर सूरज भान सिंह का दबदबा काफी अरसे से चला आ रहा है.

रामगढ़ का आतंक है श्रीवास्तव : रामगढ़ जिला में कोयला का अवैध धंधा व कई बड़े मामले में सुशील श्रीवास्तव का नाम आया है. फिलहाल वह भी हजारीबाग जेल में बंद है. उसके नाम से रामगढ़ व हजारीबाग के कई थानों में मामला दर्ज है. सुशील, अनिल शर्मा व बाबू सिन्हा की मित्रता है और अभी सभी एक दूसरे के लिए काम करते हैं.

बम बनाने में माहिर में सरगना : कमलेश सिंह डकैती, आर्म्स एक्ट व अन्य आरोपों में कई बार जेल जा चुका है. वह बम बनाने में माहिर है. जिस कोयला व्यवसायी के खिलाफ हत्या की साजिश की बात कही जा रही है वह कोई अग्रवाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें