धनबाद : मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच कोयलांचल में इन दिनों आइ इंफेक्शन (नेत्र संक्रमण) का खतरा बढ़ गया है. इस बीमारी में एक आंख की पलक सूज जा रही है. इसके बाद आंखों में तेज जलन शुरू हो जा रही है.
आंखों से पानी गिरने लगता है. जिले के कई निजी व सरकारी अस्पतालों में लोग इसका इलाज करा रहे हैं. आइ इंफेक्शन के कारण व बचाव के उपाय के बारे में शहर के प्रसिद्ध नेत्र रोग चिकित्सक डॉ बीएन गुप्ता ने कई जानकारियां दी.
बैक्टेरियल इंफेक्शन है कारण : डॉ गुप्ता के अनुसार इस रोग को कंजक्टिम कहा जाता है. यह मुख्य रूप से इंफेक्शन के कारण होता है. कोयलांचल में प्रदूषण के कारण ऐसा हो रहा है. बरसात के कारण यह और तेजी से फैल रहा है. इसमें दर्द के साथ मरीजों की एक आंख से पानी गिरने लगता है. सही जांच नहीं कराने पर यह दूसरे आंख को भी प्रभावित कर देता है.