17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागजात वेरिफिकेशन को आये आवेदक मायूस होकर लौटे

धनबाद : प्रधान डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र बंद होने से सोमवार को आवेदकों को काफी परेशानी हुई. खास कर गिरिडीह, बगोदर, निरसा व बाघमारा क्षेत्र से आये आवेदक अधिक परेशान हुए. पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन करने वाले 50 लोगों को आज कागजात वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था. उन्हें विभाग से सूचना मिली […]

धनबाद : प्रधान डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र बंद होने से सोमवार को आवेदकों को काफी परेशानी हुई. खास कर गिरिडीह, बगोदर, निरसा व बाघमारा क्षेत्र से आये आवेदक अधिक परेशान हुए. पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन करने वाले 50 लोगों को आज कागजात वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था. उन्हें विभाग से सूचना मिली थी. यहां पहुंचने पर केंद्र बंद मिला. ऐसे में एक दर्जन से अधिक आवेदकों को बैरंग अपने घर लौटना पड़ा.
आवेदकों को नहीं थी सूचना
नगर निकाय चुनाव को लेकर झारखंड सरकार ने सोमवार को सरकारी कार्यालयों में छुट्टी की घोषणा कर रखी थी. इस आलोक में पासपोर्ट विभाग (रांची) के निर्देश पर पासपोर्ट सेवा केंद्र के कर्मी भी छुट्टी पर थे. कागजात वेरिफिकेशन कराने पहुंचे कुछ आवेदकों ने बताया गया कि छुट्टी को लेकर उन्हें पहले से विभाग द्वारा कोई सूचना नहीं मिली थी. यहां आकर पता चला कि आज चुनाव को लेकर कार्यालय बंद है. इधर पासपोर्ट सेवा केंद्र के निर्मल करकेट्टा ने बताया कि छुट्टी की सूचना विभाग से देर से मिली थी. बावजूद सभी आवेदकों को 16 अप्रैल को कार्यालय बंदी की सूचना मैसेज व इ-मेल से दे दी गयी थी. आज कुछ आवेदक कागजात वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे थे, जिन्हें कार्यालय बंद होने से परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें