Advertisement
पोइला बैशाख पर बिखरी बांग्ला संस्कृति की छटा
धनबाद : बंगाली समुदाय ने रविवार को बांग्ला नववर्ष का स्वागत दिल से किया. पोइला बैशाख की पहली खरीदारी माछ और हल्दी से हुई. महिलाओं ने बताया माछ और हल्दी शुभ होता है. एक-दूसरे को नये साल की बधाई यह कहते हुए दी ‘शुभो नोबो बछेर सोबाय के जानाय, प्रीति औ भालोबासा’. घरों में रंगोली […]
धनबाद : बंगाली समुदाय ने रविवार को बांग्ला नववर्ष का स्वागत दिल से किया. पोइला बैशाख की पहली खरीदारी माछ और हल्दी से हुई. महिलाओं ने बताया माछ और हल्दी शुभ होता है. एक-दूसरे को नये साल की बधाई यह कहते हुए दी ‘शुभो नोबो बछेर सोबाय के जानाय, प्रीति औ भालोबासा’. घरों में रंगोली सजाये गये. आम के पत्ते दरवाजे पर लगाकर नोतून बोछोर का स्वागत किया गया.
महिलाअों ने मंदिर जाकर ठाकुर के दरबार में पूजा अर्चना कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. पोइला बैशाख बंगाली समुदाय का बड़ा त्योहार है. इस दिन से नये साल की शुरूआत होती है. महिलाओं की रसोई तरह तरह के व्यंजन से सजे थे. टानेर लड्डू, मिष्टी दोही, माछ, एवं अन्य व्यंजनों का स्वाद परिवार के सदस्यों के अलावा रिश्तेदारों और मित्रों ने भी उठाया. हरि मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ पूजा के लिए जुटी. नेपाल काली मंदिर, दुर्गा मंदिर कोयला नगर में भक्तों ने पूजा अर्चना कर देवी दुर्गा का आशीर्वाद लिया.
दुर्गा मंदिर में सांस्कृतिक संध्या
दुर्गा मंदिर रीलिजियस एंड चैरेटेबल ट्रस्ट हीरापुर की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. ट्रस्ट के अध्यक्ष कंसारी मंडल ने रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी आगंतुकों का स्वगत किया. सबों को नये साल की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि नया साल सबके लिए शुभ हो सब की मनोकामना पूर्ण हो. उसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. गीत, नृत्य, भजन, आवृत्ति पेश कर बच्चों ने दर्शकों को मुग्ध किया. मिताली मुखर्जी, कुशान सेनगुप्ता, गौरव सेनगुप्ता, श्रुति चंद्रा, शेफाली मुखर्जी, नैंसी एवं अन्य कलाकारों ने देर रात तक कार्यक्रम से दर्शकों को बांधे रखा. मंच का संचालन बर्नाली गुप्ता ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नित्यव्रत दे, डोरा मंडल, अर्ध सरकार, हारू दे आदि का सक्रिय योगदान रहा.
हीरापुर चिल्ड्रेन पार्क में बाउल गान
श्यामा पूजा कल्चरल मंच की ओर से हीरापुर चिल्ड्रेन पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया. सुबह में बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता हुई. शाम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेताओं को मुख्य अतिथि डॉ एसके कर्ण, डॉ संगीता कर्ण एवं विशिष्ट अतिथि थानेदार अखिलेश्वर चौबे ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इसके बाद बाउल गायक राजू दास, चंदना दासी एवं आशीष चक्रवर्ती ने ‘तोमाई हृदय माझेर राखबो…’ समेत कई बाउल गीत और बंगला लोकगीत गाकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी. कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योतिर्मय सरकार, पार्थ मजूमदार, शिवप्रसाद मित्रा, विनय शौंदिक, गौतम मुखर्जी आदि की सराहनीय भूमिका रही.
लिंड्से क्लब एवं लाइब्रेरी की ओर से लिंडसे क्लब के प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्लब के महासचिव अश्विनी नंदी ने क्लब की ओर से सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने बारी-बारी से स॔गीत और नृत्य प्रस्तुत किया. मंच संचालन तपन राय ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement