Advertisement
आइआइटी आइएसएम की कमाई बढ़ी
अशोक कुमार धनबाद : आइआइटी का टैग मिलने के बाद आइएसएम ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट, कंसलटेंसी और एग्जिक्यूटिव ट्रेनिंग प्रोग्राम से होने वाली आमदनी में बड़ी छलांग लगायी है. इन स्रोतों से होने वाली आमदनी में संस्थान ने एक वित्तीय वर्ष में ही 90 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की है. संस्थान ने प्रोजेक्ट […]
अशोक कुमार
धनबाद : आइआइटी का टैग मिलने के बाद आइएसएम ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट, कंसलटेंसी और एग्जिक्यूटिव ट्रेनिंग प्रोग्राम से होने वाली आमदनी में बड़ी छलांग लगायी है. इन स्रोतों से होने वाली आमदनी में संस्थान ने एक वित्तीय वर्ष में ही 90 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की है.
संस्थान ने प्रोजेक्ट से 53 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं कंसलटेंसी और एग्जिक्यूटिव ट्रेनिंग प्रोग्राम से संस्थान को 20 करोड़ की कमाई की है. वहीं दोनों मदों से संस्थान ने 73 करोड़ रुपये अधिक की कमाई की है.
वहीं पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान संस्थान ने इन मदों से कुल 37.49 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसमें आर एंड डी प्रोजेक्ट से 23.31 करोड़ के साथ कंसलटेंसी और ट्रेनिंग प्रोग्राम से 14.18 करोड़ की कमाई शामिल है.
39 प्रोजेक्ट से 51.12 करोड़ : संस्थान ने वित्तीय वर्ष 2017- 18 में फरवरी महीने के अंत तक संस्थान ने 39 प्रायोजित आरएंडडी प्रोजेक्ट से 51.12 करोड़ रुपये कमाई की है. वहीं पिछले वित्तीय वर्षों के 92. 46 करोड़ की 203
रिसर्च प्रोजेक्ट पर अभी काम चल
रहा है. इन्हें मिलाकर अभी संस्थान में कुल 242 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. इन से संस्थान को कुल 143.58 करोड़ की आमदनी हुई है. जबकि वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान 211 आरएंडडी प्रोजेक्ट से कुल 98.07 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी.
कंसलटेंसी प्रोजेक्ट में रिकार्ड इजाफा : वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान आइआइटी आइएसएम ने 58 प्रोजेक्ट से 19.93 करोड़ रुपये का कंसलटेंसी और एग्जिक्यूटिव ट्रेनिंग प्रोग्राम का प्रोजेक्ट हासिल किया. वहीं पिछले वित्तीय वर्षों के 223 प्रोजेक्ट से 12.2 करोड़ रुपये की कमाई की. इन्हें मिला कर संस्थान को कुल 281 प्रोजेक्ट से फरवरी महीने 32.14 करोड़ रुपये की आय हुई है. इस वित्तीय वर्ष के अंत तक यह आमदनी 35 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है. पिछले वित्तीय वर्ष (2016-17) के मुकाबले नौ करोड़ अधिक आमदनी होने की संभावना जतायी जा रही है. जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान संस्थान ने सभी प्रोजेक्ट को मिला कर 26.21 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement