14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीडियो फुटेज में हमलावरों के चेहरे स्पष्ट नहीं

धनबाद : बैंक मोड़ थानांतर्गत न्यू मटकुरिया रेलवे कॉलोनी निवासी उपेंद्र सिंह को गोली मारने वाले अपराधियों व उन्हें संरक्षण देने वाले लोग पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस चार-पांच बिंदुओं को केंद्रित कर अनुसंधान कर रही है. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस को घटनास्थल के पास से जो वीडियो फुटेज मिले हैं […]

धनबाद : बैंक मोड़ थानांतर्गत न्यू मटकुरिया रेलवे कॉलोनी निवासी उपेंद्र सिंह को गोली मारने वाले अपराधियों व उन्हें संरक्षण देने वाले लोग पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस चार-पांच बिंदुओं को केंद्रित कर अनुसंधान कर रही है. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस को घटनास्थल के पास से जो वीडियो फुटेज मिले हैं उनमें हमलावरों के चेहरे स्पष्ट नहीं हैं. पुलिस उपेंद्र के चचेरे भाई पिंटू, पिंटू के सहयोगी राजेश चौहान के साथ गैंग्स पर नजर रख रही है. पिंटू व राजेश चौहान पहले से ही फरार चल रहे हैं. पुलिस उपेंद्र के कारोबार से जुड़े विवाद पर गंभीरता से नजर गड़ाये हुए हैं. धनबाद ही नहीं बाहर में भी उपेंद्र के दुश्मन हैं.

तात्कालिक दुश्मनी में कोई तीसरा भी फायदा उठा सकता है. पुलिस दो दर्जन लोगों के मोबाइल कॉल डिटेल खंगाल रही है. घटनास्थल व आसपास का मोबाइल डंप भी पुलिस निकाल रही है. उपेंद्र के साथ पुराना विवाद व हाल के विवाद से जुड़े लोगों के बारे में छानबीन की जा रही है. एक भाजपा नेत्री का करीबी युवक की गाड़ी उपेंद्र ने हाल में ही रिकवर किया था. इस बात को लेकर नेत्री व युवक ने उपेंद्र को धमकी दी थी. संबंधित युवक पर भी पुलिस की नजर है. उपेंद्र के करीबी लोगों के बारे में भी पुलिस जांच कर रही है. बैंक मोड़ में उपेंद्र को गुरुवार की शाम जहां गोली मारी गयी वहां से सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गयी है. सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार युवक को गोली मारते पाया गया है. दोनों में से किसी युवक का चेहरा स्पष्ट नहीं है. युवक का कद-काठी पता चल रहा है लेकिन वह लोकल नहीं लग रहा है. पुलिस फोटो प्रिंट करवा कर पहचान कराने में लगी है. बाइक सवार युवक एक बार गोली मारकर भागने के लिए मुड़ा फिर दुबारा जाकर भी गोली मारी है. मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर में इलाजरत उपेंद्र की हालत स्थिर बनी हुई है. परिजन काफी चिंतित है.

एफआइआर में नामजद प्रिंस वेल्लोर में इलाजरत : एफआइआर में नामजद फहीम खान का भांजा प्रिंस खान उर्फ हैदर अली काफी दिनों से बाहर है. पुलिस ने सीसीए के तहत उसे जिला बदर किया है. पुलिस छानबीन में खुलासा हुआ है कि प्रिंस वेल्लोर में कई दिनों से अपना इलाज करवा रहा है. ऋतिक भी प्रिंस के साथ ही बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें