दूसरे दिन भी नहीं मिला नगर निगम के ट्रैक्टर को ईंधन
लोको पायलट को ऑनलाइन टीवी खरीदना पड़ा महंगा
दूसरे दिन भी नहीं मिला नगर निगम के ट्रैक्टर को ईंधन धनबाद : बकाया पैसा को लेकर दूसरे दिन शुक्रवार को भी पेट्रोल पंप से निगम के ट्रैक्टर को ईंधन नहीं मिला. शुक्रवार को भी शहर के चौक चौराहा, मार्केट कॉम्प्लेक्स व मुहल्लों से कचरा नहीं उठा. जैसे-तैसे महापर्व छठ बीत गया. रविवार को रामनवमी […]
धनबाद : बकाया पैसा को लेकर दूसरे दिन शुक्रवार को भी पेट्रोल पंप से निगम के ट्रैक्टर को ईंधन नहीं मिला. शुक्रवार को भी शहर के चौक चौराहा, मार्केट कॉम्प्लेक्स व मुहल्लों से कचरा नहीं उठा. जैसे-तैसे महापर्व छठ बीत गया. रविवार को रामनवमी है. यही स्थिति रही तो गंदगी के बीच शहर में रामनवमी मनाया जायेगा. इधर, पार्षद निर्मल मुखर्जी ने कहा कि आखिर पेट्रोल पंप को पेमेंट क्यों नहीं किया गया. 75 लाख रुपया बकाया कैसे हो गया. इससे स्पष्ट होता है कि ट्रैक्टर व ट्रिपर के अलावा आला अधिकारियों के वाहनों में भी बड़ी मात्रा में ईंधन लिया जा रहा है. जांच का विषय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement