आस्था शारदे अपार्टमेंट में झा दंपती को बंधक बना लूटी थी एक लाख की संपत्ति
Advertisement
बैंक मोड़ डाकाकांड में पांच गिरफ्तार, अपराध कबूला
आस्था शारदे अपार्टमेंट में झा दंपती को बंधक बना लूटी थी एक लाख की संपत्ति धनबाद: बैंक मोड़ में आस्था शारदे अपार्टमेंट में बीमा एजेंट अनमोल झा के फ्लैट में हुई डकैती में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आसनसोल के रहने वाले हैं. उनमें चार के नाम शंकर गोप, मदन यादव, […]
धनबाद: बैंक मोड़ में आस्था शारदे अपार्टमेंट में बीमा एजेंट अनमोल झा के फ्लैट में हुई डकैती में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आसनसोल के रहने वाले हैं. उनमें चार के नाम शंकर गोप, मदन यादव, दया कुमार, विजय कुमार बताये गये हैं. उनके पास से डकैती का समान बरामद हुआ है. पांचों ने अपराध भी स्वीकार कर लिया है. हालांकि पुलिस उनसे गिरोह के और लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है.
सभी को फिलहाल बरवाअड्डा थाना में रखा गया. गत आठ मार्च की रात आस्था शारदे अपार्टमेंट में बीमा एजेंट अनमोल झा के घर एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूटी गयी थी. इस दौरान डकैतों ने अपार्टमेंट के गार्ड, अनमोल झा व उनकी पत्नी नवीता झा को बंधक बना लिया था. विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी थी. जाते वक्त एक डकैत न अनमोल झा की पत्नी के पैर छूये थे और कहा था कि आप ब्राह्मण हैं. इसलिए ज्यादी की संपत्ति नहीं लूटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement