23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 लाख का इनामी सैक सदस्य राजेश संताली हुआ गिरफ्तार

िगरिडीह से 15 लाख का इनामी मास्टर िगरफ्तार धनबाद : भाकपा माओवादी के सैक सदस्य व इनामी नक्सली प्रभाकर टुडू उर्फ राजो संताल उर्फ राजू उर्फ राजेश संताली उर्फ हरीश को मंगलवार की शाम धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. राजेश संताली पर झारखंड में 25 लाख रुपये व ओड़िशा में 10 लाख रुपये का […]

िगरिडीह से 15 लाख का इनामी मास्टर िगरफ्तार

धनबाद : भाकपा माओवादी के सैक सदस्य व इनामी नक्सली प्रभाकर टुडू उर्फ राजो संताल उर्फ राजू उर्फ राजेश संताली उर्फ हरीश को मंगलवार की शाम धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. राजेश संताली पर झारखंड में 25 लाख रुपये व ओड़िशा में 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है. गिरिडीह से 15 लाख का इनामी नक्सली नेमचंद उर्फ मास्टर भी पकड़ा गया. राजेश संताली को धनबाद के सिटी सेंटर स्थित प्रियदर्शिनी क्लिनिक से गिरफ्तार किया गया. वह अपनी पत्नी का इलाज कराने आया था. पति-पत्नी दोनों 25 साल से नक्सली संगठन से जुड़े थे.
25 लाख का इनामी…
इन्हें गिरफ्तार करने के बाद राजगंज थाना में पूछताछ की गयी. गिरफ्तार राजेश टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र के जीतपुर बंगारा निवासी परमेश्वर बास्की का पुत्र है.
गिरिडीह से पकड़ा गया 15 लाख का इनामी जोनल कमांडर नेमचंद
दूसरी ओर गिरिडीह पुलिस ने माओवादी संगठन के जोनल कमांडर और 15 लाख रुपये के इनामी नक्सली नेमचंद महतो उर्फ साकेत उर्फ संजीव उर्फ डॉक्टर उर्फ मास्टर को जमुआ थाना क्षेत्र के दलौरीटांड़ से गिरफ्तार किया. दोनों नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस सर्च अभियान चला रही है. राजेश के पास से हथियार मिला है,
वहीं मास्टर की निशानदेही पर एक एके 47 राइफल, चार मैगजीन, 76 कारतूस बरामद किया गया. एसपी सुरेंद्र कुमार झा की नेतृत्ववाली टीम ने बुधवार की दोपहर झारखंड-बिहार जोनल कमेटी के मेंबर व 15 लाख के इनामी नक्सली नेमचंद महतो को पकड़ा. पूछताछ में नेमचंद ने पुलिस को बताया कि केंदुआगढ़ा के टोला खरबरिया में उसने हथियार छिपाया है. टीम केंदुआगढ़ा पहुंची और वहां से हथियार बरामद किया.
सारंडा क्षेत्र में सक्रिय रहा है राजेश
राजेश संताली को पारसनाथ जोन में उसे राजेश टुड्डू उर्फ टुडू दा के नाम से जाना जाता है. पति-पत्नी दोनों 25 साल से संगठन में सक्रिय थे. सेंट्रल कमेटी ओड़िशा ने झारखंड के भौगोलिक वस्तुस्थिति व भाषा का जानकार होने के कारण उसे दोनों राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. उसने धनबाद के टुंडी, तोपचांची, गिरिडीह के पीरटांड़ में घटित अधिकतर कांडों का प्लान रिहर्सल करवाया था. काम खत्म होते ही यह केंद्रीय टीम को सूचना देकर अन्य प्लान पर काम करने निकल जाता था.
राजेश ने बताया कि वह शुरुआती दौर में झारखंड व ओड़िशा के कतिपय लोगों के लाइसेंसी हथियार इस्तेमाल व ट्रेनिंग के लिए ले जाता था. बाद में जरूरत पड़ने पर संबंधित व्यक्ति को हथियार वापस कर देता था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजेश संताली की पूरी गतिविधि सारंडा क्षेत्र में रही है. वहीं मास्टर पारसनाथ और झुमरा इलाके में वर्षों से पुलिस के लिए चुनौती बना था. राजेश अपनी पत्नी का इलाज कराने कुछ दिनों पहले ही अपने घर मनियाडीह आया था.
कैदी वैन ब्रेक में फरार हुआ था मास्टर
नक्सली नेमचंद उर्फ मास्टर को मार्च, 2012 में भी गिरफ्तार किया गया था. वह गिरिडीह मंडल कारा में बंद था. 09 नवंबर, 2012 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अजीडीह में गिरिडीह से बंदियों को जेल ले जा रहे वाहन पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया था. हमले के दौरान नेमचंद फरार हो गया था. फरारी के बाद वह पुन: संगठन के लिए काम करने लगा और गिरिडीह-जमुई, मुंगेर के इलाके में सक्रिय था.
हाल के दिनों में कई इनामी हुए गिरफ्तार
तीन-चार दिन पूर्व ही धनबाद से पांच लाख रुपये का इनामी सब जोनल कमांडर विमल भुइयां को गिरफ्तार किया गया था. वहीं भाकपा माओवादी के स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य और 25 लाख के इनामी सुनील मुर्मू उर्फ सुनील मांझी के अलावा पांच-पांच लाख के इनामी दिनेश चार्ल्स उर्फ शेखर और सोहन को गिरिडीह से गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें