9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूस लेते सरायढेला के एएसआइ का वीडियो वायरल, किये गये सस्पेंड

एएसआइ शालीग्राम यादव पुलिस एसोसिएशन जिला शाखा के उपाध्यक्ष भी हैं, आचरण प्रमाण पत्र के लिए युवक से मांगे थे " 1500 धनबाद. सरायढेला थाना के एएसआइ शालीग्राम यादव का घूस लेते वीडियो वायरल हुआ है. शालीग्राम 1300 रुपये घूस लेकर अपने बेड पर रख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने एएसआइ […]

एएसआइ शालीग्राम यादव पुलिस एसोसिएशन जिला शाखा के उपाध्यक्ष भी हैं, आचरण प्रमाण पत्र के लिए युवक से मांगे थे " 1500
धनबाद. सरायढेला थाना के एएसआइ शालीग्राम यादव का घूस लेते वीडियो वायरल हुआ है. शालीग्राम 1300 रुपये घूस लेकर अपने बेड पर रख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने एएसआइ को सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच कर विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया गया है.
पुलिस क्लब में दिये पैसे : शालीग्राम यादव झारखंड पुलिस एसोसिएशन जिला शाखा के उपाध्यक्ष भी हैं. एक वीडियो वायरल हो रहा है. थाना क्षेत्र के एक युवक ने आचरण प्रमाण-पत्र लिए आवेदन दिया था. आवेदन को थानेदार ने एएसआइ को अग्रसारित कर रिपोर्ट मांगी थी.
युवक के खिलाफ थाने में एक केस दर्ज है. इस कारण वह जल्दीबाजी में एएसआइ से जांच रिपोर्ट चाह रहा था. जांच रिपोर्ट में केस का उल्लेख नहीं करवाना चाह रहा था. वायरल वीडियो की आवाज से पता चलता है कि युवक ने धनबाद पुलिस क्लब में बेड पर ही एएसआइ को पैसा दिया है. जमादार ने 1500 रुपये मांगे थे. लेकिन युवक ने उसे 1300 दिये हैं.
हम कलमतोड़ अफसर हैं
वीडियो में स्पष्ट है कि जमादार पैसे की मांग कर रहे हैं. कहते हैं 1500 तुम दो. काम हो जायेगा. हम कलम तोड़ अफसर हैं. बगुला बस्ती गये, जीटी रोड गये गश्ती में. मारपीट हो रही थी. 100 नंबर पर सूचना आयी वहां गये. पकड़ कर लाये व रास्ता से छोड़ दिया. 1500 दो अपना व तुमको बचाते हुए रिपोर्ट लिख देंगे. आवाज में पता चलता है कि युवक के साथ एक होमगार्ड भी था. होमगार्ड खुद को पुलिस वालों का नजदीकी बताता है. जवान को होमगार्ड की ड्यूटी से अभी मुक्त रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें