धनबाद : कोयला नगर स्थित बीसीसीएल गेस्ट हाउस में शुक्रवार को कोयला खदान शिक्षक मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल महामंत्री बीके सिंह के नेतृत्व में कोयला सचिव सुशील कुमार से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने कोल इंडिया द्वारा अनुदानित विद्यालयों के शिक्षकों का नियमित वेतन देने व उनका कार्यकाल 60 से बढ़ा कर 65 वर्ष करने की मांग की.
साथ ही वर्ष 2015 में पार्लियामेंट की स्टैंडिंग कमेटी (कोल) द्वारा शिक्षकों के निर्धारित वेतन पर भी चर्चा की गयी. शिक्षकों की बातों को सुनने के बाद कोल सचिव श्री कुमार ने कहा कि शिक्षकों के वेतन संबंधित कार्य काफी प्रगति पर है. कोल इंडिया के सभी विद्यालयों की रिपोर्ट मिल चुकी है, जिस पर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा.