धनबाद : रेलवे द्वारा अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धनबाद–गोमो–गया–मुगलसराय के रास्ते 02263/02264 सियालदह–मदार–सियालदह उर्स स्पेशल ट्रेन का एक ट्रीप चलाने का निर्णय लिया गया है. इस ट्रेन में सिर्फ सेकेंड एसी व थर्ड एसी लगायी गयी है. गाड़ी संख्या 02263 सियालदह–मदार उर्स स्पेशल ट्रेन 20 मार्च, मंगलवार को सियालदह से 18.30 बजे खुल कर अगले दिन बुधवार को 21.50 बजे मदार पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 02264 मदार–सियालदह उर्स स्पेशल ट्रेन 26 मार्च दिन सोमवार को मदार से 01.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मंगलवार को 07.30 बजे सियालदह पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन सियालदह और मदार के बीच धनबाद, गोमो, कोडरमा, गया, सासाराम, मुगलसराय, इलाहाबाद, कानपुर सेंट्रल, टुंडला, आगरा फोर्ट, बंदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा एवं किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 04, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 09 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच होंगे.