धनबाद: जिला पर्यावरण समिति की बैठक में बीसीसीएल सहित तमाम कोल कंपनियों को हिदायत दी गयी है कि वह इंवायरमेंटल क्लियरेंस के तहत किये गये एग्रीमेंट के आलोक में मैकेनाइट कवर ट्रक से ही कोयले की आपूर्ति करें.
ऐसे वाहन के लिए टाटा से संपर्क करने को कहा गया है. उपायुक्त की अनुपस्थिति में उप विकास आयुक्त रतन कुमार गुप्त ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में बीसीसीएल, आइएसएम सहित तमाम कंपनियों को अपनी कॉलोनी में खुद सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट बनाने की हिदायत दी गयी है.
मेडिकल बायो वेस्ट डिस्पोजल, पॉलीथिन पर नियंत्रण के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. परिवहन विभाग के प्रतिनिधि के उपस्थित न रहने के कारण ओवर लोडिंग पर चर्चा नहीं हो सकी. बैठक में प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह बीसीसीएल, इसीएल , टिस्को सहित अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.