धनबाद: समय पर वेतन नहीं मिलने से रेलकर्मियों में नाराजगी है. मंगलवार को डीआरएम कार्यालय के विभिन्न विभाग के कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया.
वे कर्मचारी भी साथ खड़े थे, जिनका समय पर वेतन भुगतान हो चुका है. पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष बीके राय भी मजदूरों के साथ दिखे. उन्होंने बताया कि वेतन मुख्य रूप से इंजीनियरिंग विभाग व ट्रेनी रेल कर्मियों को नहीं मिला है. उन्हें परेशानी हो रही है. यदि जल्द भुगतान नहीं किया तो विरोध का स्वर और तीव्र होगा.
इसीआरकेयू के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि रेल कर्मियों के साथ अन्याय हो रहा है. आठ व नौ मई तक यदि सभी रेल कर्मियों का वेतन नहीं मिलता है तो डीआरएम से वार्ता की जायेगी. यदि ऐसा आगे माह से होता है तो पूरी जवाबदेही विभाग की होगी. संबंधित अधिकारी इस संबंध में कुछ कहने से बच रहे हैं. एक रेलवे अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि आज इंजीनियरिंग विभाग के बहुत सारे कर्मचारियों का वेतन भेजा जा चुका है, जबकि बुधवार को बाकी रेलकर्मियों को वेतन मिल जायेगा.