धनबाद: बीसीसीएल वेलफेयर बोर्ड की बैठक पिछले ग्यारह महीने से नहीं हुई है. इस कारण श्रमिक संगठनों मे रोष है. बोर्ड में मजदूर संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता बोर्ड की अविलंब बैठक बुलाने की मांग कर रहे हैं.
श्रमिक नेताओं ने पिछली बैठक मे लिये गये निर्णय का क्रियान्वयन नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन मनमानी कर रहा है. यूनियनों की अनदेखी कर निर्णय ले रहा है. मजदूरों के आवासों की मरम्मत नहीं हो रही है. छत और बालकोनी गिर रहे हैं. श्रमिक कॉलोनियों मे गंदगी का अंबार लगा है.
अस्पतालों मे दवा का अभाव है. बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से गत वर्ष जारी कैलेंडर के मुताबिक वेलफेयर बोर्ड की 2013 मे चार बैठक होनी थी. लेकिन सिर्फ एक बैठक 15 जून 2013 को हुई. श्रमिक संगठन बैठक होने का इंतजार करते रहे लेकिन बैठक नहीं हुई.