10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो समर स्पेशल ट्रेनें तीन जुलाई तक लगायेंगी 13 फेरे

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लिया फैसला धनबाद : रक्सौल-हैदराबाद (07005/ 07006) पांच अप्रैल से एक जुलाई तक और दरभंगा-सिकंदराबाद (07007/07008) स्पेशल ट्रेन तीन अप्रैल से तीन जुलाई तक चलेगी. दोनों ही ट्रेनें 13 फेरे लगायेंगी. 07005 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल पांच अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक गुरुवार को हैदराबाद से रात 09:30 बजे […]

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लिया फैसला

धनबाद : रक्सौल-हैदराबाद (07005/ 07006) पांच अप्रैल से एक जुलाई तक और दरभंगा-सिकंदराबाद (07007/07008) स्पेशल ट्रेन तीन अप्रैल से तीन जुलाई तक चलेगी. दोनों ही ट्रेनें 13 फेरे लगायेंगी.
07005 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल पांच अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक गुरुवार को हैदराबाद से रात 09:30 बजे खुलेगी अौर तीसरे दिन शाम 05:30 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में 07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल आठ अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से रात 01:30 बजे खुलेगी अौर सोमवार को रात 23:15 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी के एक, 3एसी के चार, स्लीपर क्लास के 10, साधारण श्रेणी के 06 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच हैं.
सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन में होंगे कुल 22 कोच : ट्रेन नंबर 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन तीन अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को सिकंदराबाद से रात 10:00 बजे खुलकर तीसरे दिन दोपहर 01:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन नंबर 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन छह अप्रैल से तीन जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को दरभंगा से तड़के 05.00 बजे खुलेगी अौर दूसरे दिन रात 10:10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. इसमें 2 एसी के दो, 3 एसी के 02 कोच, स्लीपर क्लास के 10, साधारण श्रेणी के 06 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 22 कोच हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें