जिला पर्यवेक्षकों के मनोनयन में वोट बैंक का ख्याल
Advertisement
कांग्रेस में ओबीसी व मुस्लिम नेताओं के आने वाले हैं अब अच्छे दिन
जिला पर्यवेक्षकों के मनोनयन में वोट बैंक का ख्याल जिला अध्यक्ष के पद पर मिल सकती है प्राथमिकता धनबाद : झारखंड कांग्रेस में ओबीसी व मुस्लिम नेताओं के अच्छे दिन आने वाले हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने संगठन में जिला व प्रदेश स्तर पर इन नेताओं […]
जिला अध्यक्ष के पद पर मिल सकती है प्राथमिकता
धनबाद : झारखंड कांग्रेस में ओबीसी व मुस्लिम नेताओं के अच्छे दिन आने वाले हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने संगठन में जिला व प्रदेश स्तर पर इन नेताओं को समायोजित करने की योजना बनायी है. एक सीनियर नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अब पार्टी में ओबीसी को स्थान देकर वोट बैंक मजबूत करने की रणनीति पर काम हो रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने सभी 25 जिलों (रांची में शहरी व ग्रामीण) में पर्यवेक्षकों का मनोनयन किया है.
धनबाद में रवींद्र कुमार वर्मा व बोकारो में सीके ठाकुर समेत कई जिलों में ओबीसी नेता को पर्यवेक्षक बनाया गया है. पर्यवेक्षकों को जिला अध्यक्षों को सहयोग कर नौ बिंदुओं पर टास्क दिया गया है. बूथ से लेकर प्रखंड कमेटियों का गठन, विभिन्न मुद्दों पर काम करने हैं. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण इकाई का गठन के साथ जिला व प्रखंड में माह में एक बार जन समस्याओं को लेकर धरना का आयोजन करना है. जिला अध्यक्षों को माह में एक बार एक प्रखंड में प्रवास करने को कहा गया है. पर्यवेक्षकों के मनोनयन से कई नेता सकते में हैं. मनोनयन को लेकर रांची व दिल्ली तक नाम बदलकर फोन किये गये और एनजीओ के नाम पर शिकायत की गयी है. प्रदेश अध्यक्ष की सख्ती के कारण खुलकर कोई पर्यवेक्षक का विरोध नहीं कर पा रहे हैं. प्रदेश प्रभारी व अध्यक्ष ने ओबीसी, एससी-एसटी व अल्पसंख्यक नेताओं को कई जिलों में जिला अध्यक्ष की कुर्सी देने की योजना बनायी है. पार्टी नेताओं ने धनबाद में रवींद्र वर्मा को नयी जिम्मेवारी देकर कुशवाहा समाज को जोड़ने की कोशिश की है. रवींद्र कांग्रेस के अलावा कुशवाहा संगठन के भी जुड़े हुए हैं. बोकारो में सीके ठाकुर पिछड़ी जाति (नाई) के हैं. कोयलांचल खासकर धनबाद लोकसभा क्षेत्र में पिछड़ी जाति के वोटरों की संख्या ज्यादा है.
केंदुआ. भाजपा स्वार्थ की राजनीति में देश को बर्बाद कर रही है. कांग्रेस ने देश को विकास की दिशा में आगे बढ़ाया. बैंकों, कोलियरियों का राष्ट्रीयकरण किया. लोंगो को रोजगार दिया. वहीं, भाजपा की सरकार कोलियरियों का निजीकरण कर लोगों का रोजगार छीन रही है. 49 प्रतिशत एफडीआइ का विरोध करनेवाली भाजपा 100 प्रतिशत एफडीआइ की ओर अग्रसर है. उक्त बातें पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने कही. वह केंदुआ में मंगलवार को कांग्रेस की सभा में बोल रहे थे. वहीं दिल्ली से आये कांग्रेस नेता मयूर शेखर झा ने कहा कि देश का अस्तितव बचाने की जरूरत है. रवींद्र वर्मा ने कहा कि धनबाद को उजाड़ने की कोशिश मेयर कर रहे हैं. भाजपा रेल लाइन को बंद कर चुनाव के समय इसे चालू कर जनता को बेवकूफ बनाने की योजना बनाने में लगी है. सभा बासुदेव गुप्ता, अभिजीत राज, हुबान मल्लिक, गुड्डू खान, श्रीराम चौरसिया, संजय जायसवाल, क्यूम खान, दीपक सिंह, अवधेश पासवान आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement