7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल : बोर्ड मीटिंग में डिस्पैच व उत्पादन पर जोर

नौ माह की ऑडिट रिपोर्ट, माइन क्लोजर प्लान व नयी परियोजना पर चर्चा धनबाद : बीसीसीएल बोर्ड की बैठक शुक्रवार को सीएमडी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. सीएमडी श्री सिंह ने कहा कि कंपनी के आर्थिक स्थित को बेहतर बनाने तथा आर्थिक नुकसान को पाटने के लिए लक्ष्य के मुताबिक कैसे उत्पादन व […]

नौ माह की ऑडिट रिपोर्ट, माइन क्लोजर प्लान व नयी परियोजना पर चर्चा

धनबाद : बीसीसीएल बोर्ड की बैठक शुक्रवार को सीएमडी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. सीएमडी श्री सिंह ने कहा कि कंपनी के आर्थिक स्थित को बेहतर बनाने तथा आर्थिक नुकसान को पाटने के लिए लक्ष्य के मुताबिक कैसे उत्पादन व डिस्पैच में बढ़ोतरी हो सके, इस पर जोर दिया गया. इस दौरान माइंस क्लोजर प्लान व नयी परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही चालू वित्तीय वर्ष के नौ माह के ऑडिट रिपोर्ट पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया. लक्ष्य से कम उत्पादन व डिस्पैच पर चिंता व्यक्त करते हुए कैसे उत्पादन व डिस्पैच में बढ़ोतरी हो, इस पर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है. बैठक में निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) एनके त्रिपाठी, निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे.
25.47 मिलियन टन हुआ उत्पादन : चालू वित्त वर्ष में बीसीसीएल का उत्पादन लक्ष्य 40.5 मिलियन टन है, लेकिन कंपनी जनवरी (2018) माह तक 25.47 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर सकी है. यानी दो माह में कंपनी को 15.03 मिलियन टन कोयला उत्पादन करना है. तभी कंपनी अपने वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगी. वहीं डिस्पैच की बात करे तो लक्ष्य 40.50 मिलियन टन है, जबकि जनवरी माह तक 26.92 मिलियन टन ही डिस्पैच हो सका है. इतना ही नहीं, कंपनी का उत्पादन ग्रोथ जहां 13.4 प्रतिशत नकारात्मक है, वहीं डिस्पैच का ग्रोथ भी 6.9 प्रतिशत नकारात्मक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें