नगर निगम. जांच और कार्रवाई में किसी की दिलचस्पी नहीं
Advertisement
एलइडी लाइट मेंटेनेंस के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये का घोटाला
नगर निगम. जांच और कार्रवाई में किसी की दिलचस्पी नहीं धनबाद : नगर निगम में एलइडी लाइट मेंटेनेंस के नाम पर जमकर लूट-खसोट हुई. न तो एजेंसी पर कार्रवाई हुई और न ही निगम के आला अधिकारी पर. मामला 2014-15 का है. छह करोड़ की लागत से शहर के विभिन्न जगहों पर 1148 एलइडी लाइट […]
धनबाद : नगर निगम में एलइडी लाइट मेंटेनेंस के नाम पर जमकर लूट-खसोट हुई. न तो एजेंसी पर कार्रवाई हुई और न ही निगम के आला अधिकारी पर. मामला 2014-15 का है. छह करोड़ की लागत से शहर के विभिन्न जगहों पर 1148 एलइडी लाइट लगायी गयी. निगम अधिकारी की सांठगांठ से मेंटेनेंस के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपया का बिल पास करा लिया गया. पिछले दिनों स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में एलइडी लाइट मेंटेनेंस के नाम पर लूट पर चर्चा की गयी. हालांकि कार्रवाई की दिशा में न तो आला अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधियों ने कोई पहल की.
इन कंपनियों को मिला था टेंडर : रिलायबल सिस्टम, सूर्या, भगत इंटरप्राइजेज, आशीष टावर, इंडस्ट्रियल स्वीच गियर, एमएन इलेक्ट्रिकल, कुंदन इंटरप्राइजेज.
इन कंपनियों ने किया था मेंटेनेंस: एसडी इंजीनियर ने हाइ मास्क लाइट का , एमएल इलेक्ट्रिकल ने सोडियम लाइट का,भगत इंटरप्राइजेज ने सीएफएल का
2017 में फिर निकला मेंटेनेंस का टेंडर : निगम में मेंटेनेंस के नाम पर खेल आज भी जारी है. दो साल पहले मेंटेनेंस के नाम पर डेढ़ करोड़ की लूट के बाद फिर मेंटेनेंस का टेंडर निकाला गया. भगत इंटरप्राइजेज को 25 लाख का मेंटेनेंस का टेंडर मिला. निगम का दावा है कि अब तक एजेंसी ने 14 लाख का काम पूरा कर लिया है. जबकि आज भी बेकारबांध से बिरसा मुंडा तक की एलइडी लाइट नहीं जल रही है.
सूर्या को 1.90 करोड़ के टेंडर पर हुआ था विवाद : 2016 में सूर्या को 1.90 करोड़ की एलइडी का टेंडर मिला. मामला चर्चा में रहा. डिप्टी मेयर व कार्यपालक अभियंता के बीच विवाद एफआइआर तक पहुंचा. हाउसिंग कॉलोनी, भूली, हीरापुर, बाइपास, विनोद बिहारी से अारा मोड़, सूर्यदेव नगर में 348 एलइडी लाइट लगी है. तीन साल तक सूर्या को मेंटेनेंस करना है.
नहीं हुई कार्रवाई : पार्षद अशोक पाल ने कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से मेंटेनेंस के नाम पर डेढ़ करोड़ का घोटाला हुआ. वर्ष 2016 में बेकारबांध से बिरसा मुंडा तक एलइडी लाइट लगी. मुश्किल से तीन माह भी लाइट नहीं जली. बिना काम किये मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों का बिल उठा लिया गया. आज तक किसी एजेंसी पर कार्रवाई नहीं की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement