हवाई अड्डे के मुद्दे पर मजाक कर रही सरकार : अशोक कुमार सिंह

धनबाद : जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार सिंह ने कहा है कि धनबाद जिला में हवाई अड्डा के मामले में केंद्र व राज्य सरकार जनता के साथ क्रूर मजाक कर रही है. मंगलवार को यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि धनबाद में हवाई सुविधा नहीं रहने के कारण यहां पूंजीनिवेश नहीं हो रहा है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 17, 2018 6:12 AM

धनबाद : जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार सिंह ने कहा है कि धनबाद जिला में हवाई अड्डा के मामले में केंद्र व राज्य सरकार जनता के साथ क्रूर मजाक कर रही है. मंगलवार को यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि धनबाद में हवाई सुविधा नहीं रहने के कारण यहां पूंजीनिवेश नहीं हो रहा है. मोमेंटम झारखंड में भी धनबाद में किसी ने उद्योग लगाने की इच्छा नहीं जतायी. बलियापुर में एयरपोर्ट के लिए पर्याप्त जमीन है. लेकिन एफसीआइ प्रबंधन का रवैया उदासीन है.

केंद्र सरकार को इस मामले में अविलंब हस्तक्षेप करना चाहिए. उन्होंने नगर निगम दफ्तर की छत पर चॉपर उतरने की सुविधा देने की घोषणा को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि यह सरकारी राशि की लूट होगी. अगर ऐसा ही करना है तो बरवाअड्डा एयरपोर्ट को खत्म कर देना चाहिए. वहां की जमीन हाउसिंग बोर्ड को स्थानांतरित कर देनी चाहिए, ताकि वहां एक कॉलोनी डेवलप हो सके.

अन्य निर्णय
20 स्वच्छता मित्र को दैनिक पारिश्रमिक पर रखा जायेगा
नवनियुक्त सहायक, सफाई निरीक्षक, लेखापाल, कनीय अभियंता, सफाई पर्यवेक्षक, कर संग्रहक का अवधि विस्तार पर निर्णय लेंगे नगर आयुक्त
राजस्व शाखा में कार्यरत 12 कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली नये सिरे से करने का निर्णय
अमित सिन्हा को दैनिक पारिश्रमिक (कुशल) पर रखने की स्वीकृति
एनयूएलएम कार्य में त्वरित निष्पादन के लिए सोमेश कुमार सोनू को कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर रखने की स्वीकृति
सभी कांपेक्टर स्टेशन में पीसीसी पेबर ब्लॉक एवं नाली निर्माण की स्वीकृति
कतरास एवं सिंदरी में स्थित दुकानों का किराया पांच रुपया वर्गफुट की स्वीकृति

Next Article

Exit mobile version