धनबाद : बैंक मोड़ फीडर में बुधवार को छह घंटे बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने दी. बताया कि पूर्वाह्न 10 बजे से शाम के चार बजे तक रोड चौड़ीकरण के लिए शटडाउन लिया जायेगा. हीरापुर और मेमको में भी गुल रहेगी : इधर, हीरापुर केे सहायक अभियंता श्याम कुमार पासवान ने बताया कि हीरापुर एवं मेमको क्षेत्र में भी छह घंटे बिजली नहीं रहेगी. बताया कि पूर्वाह्न 10 बजे से चार बजे तक दोनों फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी.
बैंक मोड़ फीडर में अाज छह घंटे बिजली नहीं रहेगी
धनबाद : बैंक मोड़ फीडर में बुधवार को छह घंटे बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने दी. बताया कि पूर्वाह्न 10 बजे से शाम के चार बजे तक रोड चौड़ीकरण के लिए शटडाउन लिया जायेगा. हीरापुर और मेमको में भी गुल रहेगी : इधर, हीरापुर केे सहायक अभियंता […]
पुटकी क्षेत्र में भी 10 से 4 नहीं रहेगी बिजली : पुटकी. झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के पुटकी फीडर से जुड़े पुटकी बाजार, धोबनी, लालपुर, जरमा क्षेत्र में बुधवार को दिन के 10 बजे से शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. विभाग के करकेंद प्रशाखा के जेइ अमिताभ बच्चन सोरेन ने बताया कि क्षेत्र के पुटकी मोड़, पुटकी-जामाडोबा रोड स्थित माडा संप हाउस के समीप एवं धोबनी हटिया के समीप सेक्शन लाइजर(स्वीच ब्रेकर) लगाया जायेगा. इसके लग जाने से जिस क्षेत्र में विद्युत गड़बड़ी होगी, सिर्फ उसी क्षेत्र की बिजली बाधित रहेगी. शेष क्षेत्रों में निर्बाध रूप से विद्युतापूर्ति चालू रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement