भूषण अध्यक्ष, चक्रधर बने कार्यकारी अध्यक्ष
Advertisement
सत्ता नहीं, व्यवस्था परिवर्तन पर विश्वास रखती है मासस : पप्पू
भूषण अध्यक्ष, चक्रधर बने कार्यकारी अध्यक्ष केंदुआ : मासस का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन सोमवार को गोधर स्थित शहीद रसिक हांसदा मैदान में हुआ. जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू ने कहा कि मासस सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन पर विश्वास रखती है. देश में सत्ता संभालने के पहले भाजपा का नारा भय, भूख, भ्रष्टाचार मिटाना व हर वर्ष दो […]
केंदुआ : मासस का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन सोमवार को गोधर स्थित शहीद रसिक हांसदा मैदान में हुआ. जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू ने कहा कि मासस सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन पर विश्वास रखती है. देश में सत्ता संभालने के पहले भाजपा का नारा भय, भूख, भ्रष्टाचार मिटाना व हर वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देना था. लेकिन भाजपा के सत्ता संभालते ही चारो ओर अराजकता का माहौल बन गया. जगह -जगह जाति-धर्म के नाम पर किसान, मजदूरों को आपस में लड़ाया जा रहा है. मौजूदा भाजपा सरकार कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने में लगी है. वहीं जनता बदतर जीवन जीने को विवश है. शोषण मुक्त समाज निर्माण के लिए व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई तेज करनी होगी. वार्ड 10 के पार्षद सह मासस नेता देवाशीष पासवान ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को मजबूती प्रदान करने के लिए संगठन को और मजबूत बनाना होगा.
कमेटी पुनर्गठित
इससे पूर्व सर्वसम्मति से धनबाद मासस प्रखंडस्तरीय कमेटी का पुनर्गठन कर अध्यक्ष भूषण महतो, कार्यकारी अध्यक्ष चक्रधर महतो, उपाध्यक्ष एके राय, रवींद्र सिंह, सचिव रज्जाक अंसारी, संयुक्त सचिव सुखलाल महतो, विनोद महतो, मेहरुदीन अंसारी, संगठन सचिव रमेश राय, जय भुइंया, व कोषाध्यक्ष विवेक कुमार को बनाया गया.
ये भी थे मौजूद
सम्मेलन में मासस जिला कमेटी के सुभाष चटर्जी, भगत राम महतो, सुभाष प्रसाद सिंह, सदानंद बोस, बिंदा पासवान, नरेश पासवान, सुमित दे, देवीलाल महतो, पार्षद देवाशीष पासवान, अखिलेश महतो, नंदलाल महतो, रतिलाल महतो, विवेक कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement