धनबाद: सात हजार रुपये बकाया को लेकर दो पक्षों में कोर्ट परिसर में मारपीट हो गयी. पुलिस के अनुसार सरायढेला निवासी अवधेश यादव की मुलाकात गुरुवार को कोर्ट परिसर में हीरापुर निवासी रवींद्र नाथ बनर्जी व उसके पुत्र अभिजीत बनर्जी से हो गयी.
अवधेश अपना बकाया पैसा पिता-पुत्र से मांगने लगा. नहीं देने पर मारपीट करने लगा. पिता-पुत्र ने एसपी अनूप टी मैथ्यू को फोन से सूचना दे दी कि मारपीट कर उनका अपहरण किया जा रहा है.
एसपी के निर्देश पर धनबाद व बैंकमोड़ थाना की पुलिस पहुंची. दोनों पक्ष को पुलिस बैंकमोड़ थाना ले आयी. जहां देर रात तक मामले को लेकर समझौता होता रहा.