10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागरिक की शहादत को सम्मान नहीं दे रही सरकार : मथुरा महतो

धनबाद : पूंजीवादी व्यवस्था हमेशा सरकारों को बदलती रहती है और जनता को मुगालते में रखते हुए उसके तमाम अधिकारों एवं सम्मान का शोषण करती है. बैंक डकैती मामले में पुलिस कप्तान रणधीर प्रसाद वर्मा के साथ-साथ श्यामल चक्रवर्ती ने भी बढ़-चढ़ कर देश भक्ति का परिचय दिया. पर, कांग्रेस की सरकार हो या भाजपा […]

धनबाद : पूंजीवादी व्यवस्था हमेशा सरकारों को बदलती रहती है और जनता को मुगालते में रखते हुए उसके तमाम अधिकारों एवं सम्मान का शोषण करती है. बैंक डकैती मामले में पुलिस कप्तान रणधीर प्रसाद वर्मा के साथ-साथ श्यामल चक्रवर्ती ने भी बढ़-चढ़ कर देश भक्ति का परिचय दिया. पर, कांग्रेस की सरकार हो या भाजपा की, सभी ने नागरिक शहादत को हमेशा उपेक्षा की है. ये बातें पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कही.

वह बुधवार को आइएसएम के प्रवेश द्वार स्थित शहीद श्यामल चक्रवर्ती की प्रतिमा के समीप आयोजित श्रद्धांजलि सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन शहीद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति एवं मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने संयुक्त रूप से किया था. श्री महतो ने कहा एक तरफ आम जनता महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी का शिकार हो रही है तो दूसरी ओर किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं, वहीं कारपोरेट घरानों को राहत एवं विस्तार में सभी सरकारें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहीं हैं. इसका एकमात्र समाधान समाजवादी क्रांति है.
कार्यक्रम का संचालन मायुमो जिलाध्यक्ष पवन महतो ने किया. समारोह को सीटू नेता एसके बक्शी, मासस महासचिव हलधर महतो, जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू, रामकृष्ण सिंह, डॉ काशीनाथ चटर्जी, सुकेश मुखर्जी, निताई महतो, शेख रहीम, सुभाष चटर्जी, भूषण महतो, जिप सदस्य दिल मोहमद, सचिव समीर गोस्वामी, नीलू मुखर्जी, बेंगू ठाकुर, सुभाष सिंह, मदन महतो, रेणु देवी, डोरा मंडल, सोमनाथ चटर्जी, कल्याण घोषाल आदि ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व श्यामल चक्रवर्ती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. माल्यार्पण करनेवालों में भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद लाटा, विजय झा, नितिन भट्ट, संतोष विकराल, मासस नेता गणेश चौरसिया, सुखदेव प्रमाणिक, भरत प्रसाद महतो समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.
शहीदों की उपेक्षा नयी पीढ़ी को देशभक्ति से
दिग्भ्रमित करेगी : आनंद महतो
अध्यक्षीय संबोधन में मासस अध्यक्ष व पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि शहीदों की उपेक्षा आनेवाली पीढ़ी को देश भक्ति से दिग्भ्रमित करेगी. उन्होंने कहा आम नागरिक को भी उसी प्रकार सम्मान मिलना चाहिए, जिस प्रकार प्रशासन के लोगों को मिलता है. शहीदों के सम्मान में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए, ताकि आतंकवाद से लड़ने में आम आदमी भूमिका अदा कर सके. कहा कि यह बात सत्य है कि रणधीर वर्मा जांबाज थे, लेकिन श्यामल की शहादत कहीं से भी कम नहीं है. वह एक साधारण नागरिक की हैसियत से बैंक पहुंचे थे, और लड़ कर जान दे दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें