धनबाद: जिले में बिजली के साथ-साथ पेयजल संकट भी गहरा गया है. गांधी नगर एवं भूदा क्षेत्र के लोग मंगलवार की सुबह से ही बाट जोह रहे थे. लेकिन सुबह में पानी की आपूर्ति नहीं हुई. कई क्षेत्रों में तो एक ही वक्त आपूर्ति हुई.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता प्रभात रंजन ने बताया कि सोमवार को अहले सुबह बैंक मोड़ स्थित बिरसा चौक पर केबल बिछाने के क्रम में पाइन लाइन में छेद हो गया जिसे ठीक करने में 12 घंटे से ज्यादा समय लग गया. इस कारण सोमवार को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो सकी .
कल रात से ही सभी जलमिनार में पानी चढ़ाया गया उसके बाद आपूर्ति की गयी. दो जगह बाकी था, वहां भी शाम में आपूर्ति कर दी गयी है. जहां देर से पानी दिया गया, वहां एक ही समय पानी दिया गया.