घायल को मिशन अस्पताल में चढ़ाया गया खून
Advertisement
रेलकर्मी को चाकू मारनेवाले की तलाश तेज
घायल को मिशन अस्पताल में चढ़ाया गया खून हालत में हो रहा सुधार पुलिस ने आरोपियों के परिजनों पर बनाया दबाव धनबाद : चाकूबाजी में जख्मी धनसार गांधी नगर निवासी रेलकर्मी कुणाल चौबे उर्फ रम्मी की हालत में सुधार हो रहा है. मिशन हॉस्पीटल दुर्गापुर में इलाजरत कुणाल को दो यूनिट को खून चढ़ाया गया […]
हालत में हो रहा सुधार
पुलिस ने आरोपियों के परिजनों पर बनाया दबाव
धनबाद : चाकूबाजी में जख्मी धनसार गांधी नगर निवासी रेलकर्मी कुणाल चौबे उर्फ रम्मी की हालत में सुधार हो रहा है. मिशन हॉस्पीटल दुर्गापुर में इलाजरत कुणाल को दो यूनिट को खून चढ़ाया गया है. वहीं चाकूबाजी के आरोपी बेनजर होटल के मालिक गुलाम रसूल के बेटे गुलाम सादाब व राज कुमार सिंह की खोज में पुलिस ने मंगलवार को भी छापामारी की. पुलिस दोनों के परिजनों पर लगातार दबाव बनाये हुए है. फरारी रहने की हालत में कुर्की जब्ती की जायेगी. वहीं सीनीयर पुलिस अफसरों ने बैंक मोड़ थानेदार को निर्देश दिया गया है कि आरोपी को दबोचने के लिए दबिश बनायें. पुलिस दोनों आरोपियों की खोज में टेक्निकल अनुसंधान का सहारा ले रही है.
नारायण को राहत, पर पुलिस की नजर में
कुणाल को चाकू मारने के बाद उसके भाई की शिकायत पर शादाब, राज कुमार व नारायण सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया. पुलिस छानबीन व जख्मी के बयान से इस बात की पुष्टि हुई है कि मौका ए वारदात पर नारायण नहीं था. नारायण, सादाब व राज कुमार तीनों दोस्त हैं. साथ में कारोबार भी करते हैं. आशंका थी कि घटना के समय नारायण भी वहां होगा. पुलिस नारायण को रविवार की रात की उठा कर थाना लायी थी. नारायण भाजयुमो जिला कार्यसमिति का सदस्य है. वह सत्ता से जुड़े एक नेता के दूर का रिश्तेदार भी है. नारायण को थाना लाये जाने के बाद भाजयुमो जिलाध्यक्ष समेत कई भाजपा नेता थाना पहुंचे थे. नारायाण के पक्ष में पुलिस अफसरों के पास सत्ताधारी दल के एक जनप्रतिनिधि का फोन भी आया था. हालांकि, पुलिस ने पूरी छानबीन तथा मौके पर नारायण की मौजूदगी नहीं होने की पुष्टि के बाद ही उसे छोड़ा है, लेकिन उसपर नजर रखे हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement