धनबाद : बंद धनबाद-झरिया रेल लाइन पर (झरिया पुल बैंक मोड़ से जोड़ाफाटक तक) पार्क बनाने के नगर निगम के फैसले के विरोध में झारखंड अस्मिता जागृति मंच ने शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. इससे पहले लोगों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व रणजीत सिंह परमार कर रहे थे. श्री परमार ने कहा कि निगम और रेलवे प्रशासन का गरीबों पर यह दमनकारी नीति है जो सरासर अन्यायपूर्ण है. उन्होंने मास्टर प्लान और मेयर के क्रियाकलापों पर सवाल उठाया.
मो. मोइन रजा ने रेल प्रशासन और निगम को चेताया कि वहां पार्क बनाने के लिए झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वालों की लाश से गुजरना होगा. राजनाथ सिंह यादव ने कहा कि गरीब परिवार, जो 50 साल से रह रहे हैं, बीपीएल परिवार है. पहले उनके लिए आवास की व्यवस्था की जाये. उसके बाद ही पार्क बनाने की सोचें. मौके पर संतोष यादव, आश नारायण भारती, सीता राम यादव, बेला देवी, पूजा देवी, सीता देवी, उषा देवी, जूली देवी, सावित्री देवी, बसंती देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.