स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में सहयोग करें शहरवासी : नगर आयुक्त
Advertisement
नगर निगम ने गिनायीं उपलब्धियां
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में सहयोग करें शहरवासी : नगर आयुक्त धनबाद : स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में इस बार धनबाद नगर निगम बेहतर उपलब्धि हासिल करेगा. चार जनवरी से स्वच्छता सर्वेक्षण प्रारंभ होने जा रहा है. धनबाद वासियों के लिए यह एक अच्छा मौका है. जनभागिता व सहभागिता से हम इस स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लें. […]
धनबाद : स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में इस बार धनबाद नगर निगम बेहतर उपलब्धि हासिल करेगा. चार जनवरी से स्वच्छता सर्वेक्षण प्रारंभ होने जा रहा है. धनबाद वासियों के लिए यह एक अच्छा मौका है. जनभागिता व सहभागिता से हम इस स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लें. अपने धनबाद को स्वच्छ शहर की श्रेणी की सूची में रखें. ये बातें नगर आयुक्त राजीव रंजन ने शनिवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत भारत सरकार ने 2016 में की थी. इसमें 73 निकायों ने हिस्सा लिया था. धनबाद का सबसे खराब रैंक 73 मिला था. दूसरा स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में किया गया. इसमें 434 निकायों ने हिस्सा लिया था, इसलमें धनबाद को 109वां रैंक मिला. स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में 4041 निकाय भाग ले रहे हैं. इसमें निगम उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा.
रन फॉर धनबाद में जन सहभागिता : स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर रन फॉर धनबाद का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों व गण्यमान्य लोगों ने भाग लिया. स्कूलों में स्वच्छता टीम गठित की गयी. चेंबर के साथ अभियान चलाया गया. महापौर के साथ कपड़े के थैले का वितरण किया गया. ब्रांड एंबेसडर के साथ जूट के बैग का वितरण किया गया. सभी स्टेक होल्डरों की सूडा के निदेशक के साथ कार्यशाला करायी गयी.
24 हजार ने किया स्वच्छता एप डाउन लोड : धनबाद के 24270 लोगों ने स्वच्छता एप डाउनलोड किया है. यह एप जितने लोग डाउनलोड करेंगे, इसमें कमेंट व प्रतिक्रिया देंगे, धनबाद की स्वच्छता रैंकिंग और बेहतर होगी. अभी भी धनबाद में दो हजार लोगों को इस एप को डाउनलोग कराना है.
सभी बसों में कूड़ादान की व्यवस्था : स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सभी बसों में कूड़ादान रखने का निर्देश दिया गया है. धनबाद के सभी बसों में इसे लगा भी दिया गया है. वहीं सभी गैस सिलिंडरों में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर स्लोगन लिखने का निर्देश दिया जा रहा है.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की चुनौतियां
अभी तक बार-बार निर्देश के बावजूद आरडब्ल्यूए, बल्क गारबेज जेनेरेटर के द्वारा ऑन साइट कंपोस्टिंग प्रारंभ नहीं किया गया है. होटल, मॉल में कनर्वटर को लेकर नोटिस दिया गया है.
जिन शौचालय में पानी नहीं हैं, वहां इसकी कमी को दूर करना है.
निगम द्वारा शॉप टू शॉप अभियान चलाया गया, लेकिन दुकानदार ट्वीन बीन का का प्रयोग नहीं
कर रहे.
लोगों को स्वच्छता को अपनी संस्कृति में शामिल करना है.
ओपेन माइंस के कारण प्रदूषण की समस्याओं पर नियंत्रण करना है.
अब तक क्या-क्या किया
गार्बेज प्वाइंट बनाये, रोजगार भी दिया : शहर के 29 गार्बेज वैल्यू प्वाइंट का सौंदर्यीकरण कर उसे बैडमिंटन कोर्ट, पार्क आदि में विकसित किया गया. कई प्वाइंट पर लोगों को सब्जी, फल लगाने के लिए जगह दी गयी. इससे रोजगार मिला. वहीं शहर के 31 कॉमर्शियल क्षेत्रों में सुबह व शाम में साफ-सफाई की व्यवस्था करायी जा रही है. सभी 55 वार्डों में कचरा संग्रहण जारी है.
शौचालय को चाइल्ड व डिसेबल फ्रेंडली बनाया : निगम अंतर्गत 45 सार्वजनिक शौचालय, 68 सामुदायिक शौचालय, 30 मॉड्यूलर शौचालय को चाइल्ड व डिसेबल फ्रेंडली बनाया गया. सभी पेट्रोल पंपों में पुरुष व महिला शौचालय बनाने का निर्देश दिया गया.
निगम में पदाधिकारियों-कर्मियों की कमी : धनबाद का क्षेत्र काफी बड़ा है. पदाधिकारियों व कर्मियों की संख्या काफी कम है. आठ पदों की जगह यहां मात्र दो पदाधिकारी ही हैं. अधिकारियों को 24 घंटे काम करने पड़ रहे हैं. काम का दबाव अधिक है. इससे कार्य भी प्रभावित होता है.
रेलवे स्टेशन की 500 मीटर परिधि में कूड़ादान : रेलवे स्टेशन परिसर की 500 मीटर परिधि के दुकानदारों को कूड़ादान रखना अनिवार्य किया गया है. सूचना पट्ट की भी व्यवस्था की गयी है. स्वच्छता सर्वेक्षण में इसमें अंक की व्यवस्था है. रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में सफाई के लिए विशेष टीम गठित की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement