युवकों ने दिखायी मानवता, स्टेशन मैनेजर से एंबुलेंस की व्यवस्था करायी
Advertisement
स्टेशन में तड़पती महिला को अस्पताल पहुंचवाया
युवकों ने दिखायी मानवता, स्टेशन मैनेजर से एंबुलेंस की व्यवस्था करायी धनबाद : हावड़ा से टोरी (लातेहार) जा रही दुखन पाहन की 55 वर्षीय पत्नी कुर्मी देवी ट्रेन में ही गंभीर रूप से बीमार हो गयी. धनबाद स्टेशन पर महिला को नीचे उतार दिया गया. इसके बाद घंटों यहां महिला इलाज के अभाव में तड़पती […]
धनबाद : हावड़ा से टोरी (लातेहार) जा रही दुखन पाहन की 55 वर्षीय पत्नी कुर्मी देवी ट्रेन में ही गंभीर रूप से बीमार हो गयी. धनबाद स्टेशन पर महिला को नीचे उतार दिया गया. इसके बाद घंटों यहां महिला इलाज के अभाव में तड़पती रही. स्टेशन पर अपने परिजनों को ट्रेन पर चढ़ाने आये कुछ युवकों ने मानवता दिखाते हुए महिला को उठाया. युवकों ने स्टेशन मैनेजर से जाकर एंबुलेंस की व्यवस्था कराने की बात कही. युवकों के दबाव के बाद महिला के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया. इसके बाद महिला को पीएमसीएच में भर्ती कराया. पीएमसीएच में उसे आइसीयू में भर्ती किया गया है. इसीजी करायी गयी. महिला को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी.
ट्रेन के बाथरूम में लिटाया त्रिपुरा में करते हैं मजदूरी
दुखन पाहन ने बताया कि वे लोग टोरी (लातेहार) में रहते हैं. पति-पत्नी दोनों त्रिपुरा में मजदूरी करते हैं. गांव में तीन बच्चे रहते हैं. गुरुवार को दोनों दंपति त्रिपुरा से घर आ रहे थे, तभी पत्नी को ठंड लग गयी. कोलकाता में तबीयत काफी खराब हो गयी, तो रेलवे के लोगों ने इलाज की जगह ट्रेन के बाथरूम के पास लिटा दिया. धनबाद में उसे ट्रेन से नीचे उतार दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement