10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनी लक्ष्य से पिछड़ी तो नुकसान में जाना तय

बीसीसीएल. केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक में बोले सीएमडी अजय कुमार सिंह कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए सभी को ईमानदारी से करना होगा काम सलाहकार समिति ने दिया मदद का भरोसा धनबाद : चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी लगातार अपने उत्पादन-डिस्पैच लक्ष्य से पीछे चल रही है. इस कारण कंपनी की आर्थिक स्थिति चिंताजनक […]

बीसीसीएल. केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक में बोले सीएमडी अजय कुमार सिंह

कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए सभी को ईमानदारी से करना होगा काम
सलाहकार समिति ने दिया मदद का भरोसा
धनबाद : चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी लगातार अपने उत्पादन-डिस्पैच लक्ष्य से पीछे चल रही है. इस कारण कंपनी की आर्थिक स्थिति चिंताजनक है और उसमें व्यापक सुधार की जरूरत है. अगर कंपनी लक्ष्य से पिछड़ी तो नुकसान में जाना तय है. इसलिए कोल इंडिया से मिले लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम सबों को कड़ी मेहनत व पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहण करना होगा. ये बातें बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने कही. वह मंगलवार को कंपनी मुख्यालय कोयला भवन स्थित सभागार में केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कोयला उत्पादन जरूरी है. लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी श्रमिकों की सुरक्षा है. इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोयला उत्पादन करना है. उन्होंने कहा कि पावर प्लांटों को बेहतर कोयला की आपूर्ति समय पर हो सके इसके लिए उच्च क्वालिटी वाला कोयला ही पावर प्लांटों को डिस्पैच करें व इसकी प्रक्रिया में तेजी लायें. इधर सलाहकार समिति के सदस्यों ने भी कंपनी का उत्पादन, उत्पादकता व डिस्पैच बढ़ाने में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
कम करना होगा प्रोडक्शन कॉस्ट
: सीएमडी ने कहा कि कंपनी की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए हमें कोयला के प्रोडक्शन कॉस्ट को कम करना होगा. अनावश्यक खर्चों पर ब्रेक लगाना होगा. इसके लिए कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों को कार्यशैली में सुधार करने की आवश्यकता है.
उठे श्रमिकों के कई मुद्दे : सलाहकार समिति के सदस्यों ने कोयला मजदूरों के आवास, पीने का पानी, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधा, नियोजन, जन्म तिथि में सुधार आदि से संबंधित मांगों से प्रबंधन को अवगत कराया.
ये थे उपस्थित : बैठक में निदेशक तकनीकी (ऑपरेशन) देवल गंगोपाध्याय, निदेशक (वित्त) केएस राजेशखर, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) एनके त्रिपाठी व निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा के अलावा श्रमिक प्रतिनिधियों में बच्चा सिंह, एसके बक्सी, केडी पांडेय, केपी गुप्ता, अर्जुन सिंह व आर तिवारी आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक कार्मिक (कल्याण) सोलोमन कुदादा ने किया.
श्रमिकों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई : डीपी
बीसीसीएल के नवनियुक्त निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र ने कहा कि कंपनी में बेहतर औद्योगिक संबंध के लिए प्रबंधन, श्रमिक एवं श्रमिक संगठनों के बीच बेहतर संबंध होना आवश्यक है. उन्होंने सलाहकार समिति के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि श्रमिकों के हितों से संबंधित समस्याओं पर त्वरित एवं सहानुभूति पूर्वक विचार कर उनका निष्पादन किया जायेगा. निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) एनके त्रिपाठी ने कंपनी को बुलंदी पर ले जाने में सलाहकार समिति के सदस्यों की भूमिका की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें