धनबाद: भीषण गरमी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है. डीइओ धर्म देव राय के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि तापमान में वृद्धि के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को दोपहर में घर वापसी के समय घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का खतरा बना रहता है.
इस संबंध में छात्रों, अभिभावकों एवं आम नागरिकों की उपायुक्त से वार्ता हुई. इसके बाद स्कूलों के संचालन का नया समय तय किया गया. आदेश की प्रतिलिपि स्कूलों को भेज दी गयी है.
पारा 43 पर, आज से और चढ़ेगा
28 अप्रैल को शहर का अधिकतम तापमान 43 एवं न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग के अनुसार 29 अप्रैल को तापमान एक डिग्री बढ़ कर अधिकतम 44 एवं न्यूनतम 26 डिग्री रहने की संभावना है. गुरुवार को भी तापमान यही बना रहेगा. बुधवार से तापमान में एक डिग्री का और उछाल आयेगा और अधिकतम तापमान 45 एवं न्यूनतम 27 डिग्री रहने की संभावना है.