धनबाद: 16 मई को धनबाद लोकसभा सीट के लिए होने वाली मतगणना की प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. प्रत्याशियों के काउंटिंग एजेंट के लिए कल से फॉर्म मिलंेगे.
अधिकृत सूत्रों के अनुसार 16 मई को होने वाली मतगणना के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक एवं माइनिंग इंस्टीट्यूट में छह काउंटिंग हॉल बनाये गये हैं. धनबाद एवं बोकारो विधानसभा क्षेत्र के लिए बने काउंटिंग हॉल में 22-22 टेबल रहेंगे, जबकि निरसा, सिंदरी, झरिया एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के काउंटिंग हॉल में 14-14 टेबल होंगे. एक टेबल पर एक समय में एक बूथ की इवीएम खुलेगी. मतगणना में लगभग साढ़े तीन सौ कर्मी लगाये जा रहे हैं. हर टेबल पर काउंटिंग कर्मी के अलावा सुपरवाइजर की तैनाती की जा रही है.
हर टेबल के लिए सभी प्रत्याशी को एक एजेंट रखने के लिए पास दिया जायेगा. पास के लिए प्रत्याशियों को मंगलवार से सामग्री कोषांग से फॉर्म मिलेगा. जबकि पास कार्मिक कोषांग से निर्गत होगा. मतगणना की प्रक्रिया उसी दिन शाम तक समाप्त होने की संभावना है. मतगणना स्थल के बाहर एवं अंदर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं.