17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम आवास योजना में 100 लाभुकों के कागजात फर्जी

एएमसी ने नगर आयुक्त से की लिखित शिकायत सुधीर सिन्हा धनबाद : प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है. फर्जी डीड एवं विवादित जमीन पर 100 से अधिक लाभुकों को योजना की राशि दी गयी. जब कागजात की जांच हुई तो फर्जीवाड़ा सामने आया. जांच चल रही है और भी फर्जीवाड़ा […]

एएमसी ने नगर आयुक्त से की लिखित शिकायत
सुधीर सिन्हा
धनबाद : प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है. फर्जी डीड एवं विवादित जमीन पर 100 से अधिक लाभुकों को योजना की राशि दी गयी. जब कागजात की जांच हुई तो फर्जीवाड़ा सामने आया. जांच चल रही है और भी फर्जीवाड़ा के मामले सामने आने की संभावना है. तत्कालीन सहायक नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने पूरे मामले की लिखित शिकायत नगर आयुक्त से की है.
35 लाभुकों ने लौटायी योजना की राशि : फर्जी कागजात व विवादित जमीन पर लाभुकों के एकाउंट में दो से तीन किस्त तक राशि ट्रांसफर कर दी गयी. मामला उजागर होने के बाद लाभुकों को पैसा वापस करने का नोटिस दिया गया.
नोटिस के बाद 35 लाभुकों ने राशि लौटा दी. कुछ लाभुक पैसा नहीं लौटा रहे हैं, उन्हें लगातार नोटिस भेजा रहा है.मिलीभगत से हुआ खेल : कुछ पार्षद व निगम कर्मी की मिली भगत से यह खेल हुआ. कागजात की जांच किये बगैर लाभुक के एकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना में मिल रही गड़बड़ी की शिकायत के बाद सहायक नगर आयुक्त कृष्ण कुमार को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी. श्री कुमार ने सभी लाभुकों के कागजात की जांच शुरू की. जांच के क्रम में इस तरह के मामले सामने आये.
क्या है शर्तें
लाभुक की अपनी जमीन होनी चाहिए
सालाना आय तीन लाख से कम होनी चाहिए
एक शपथ पत्र देना होता है, जिसमें यह लिखा होना चाहिए कि देश में कहीं भी पक्का मकान नहीं है.
किस तरह के मामले सामने आये
कागजात त्रुटिपूर्ण या विवादित थे
भू-दान व सीएनटी की जमीन थी
जमीन एग्रीमेंट पर भी दिया गया था योजना का लाभ
पहले से था पक्का मकान, फिर भी ले लिया था योजना का लाभ
2.25 लाख रुपया मिलता है अनुदान
योजना के अंतर्गत लाभुक को 2.25 लाख रुपया अनुदान मिलता है. गड्ढा खुदाई के बाद 45 हजार, लिंटर तक ढलाई होने पर 57 हजार पांच सौ, छत ढलाई पर 57 हजार पांच सौ, आवास प्लास्टर पर 35 हजार और फिनिशिंग के बाद 35 हजार रुपया किस्त दिया जाता है.
1589 में बने 275 आवास
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फर्स्ट फेज में 539 आवास और सेकेंड फेज में 1050 आवास बनने हैं. अब तक 275 आवास बनकर तैयार हैं. कुछ आवास का काम फिनिशिंग तो कुछ लिंटर तक पूरा हो गया है. तीसरे फेज में 1905 बनना है. तीसरे फेज के आवेदन कर्ता की जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें