21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूलचंद मंडल को बरवाअड्डा में घुसकर दी चुनौती

बरवाअड्डा. सिंदरी विधान सभा क्षेत्र में भाजपा इन दिनों दो खेमों में बंटी नजर आ रही है. एक गुट का नेतृत्व विधायक फूलचंद मंडल के पुत्र धरनीधर मंडल उर्फ गामा मंडल तो दूसरे गुट का नेतृत्व बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य इंद्रजीत महतो कर रहे हैं. दोनों गुटों के बीच की कटुता […]

बरवाअड्डा. सिंदरी विधान सभा क्षेत्र में भाजपा इन दिनों दो खेमों में बंटी नजर आ रही है. एक गुट का नेतृत्व विधायक फूलचंद मंडल के पुत्र धरनीधर मंडल उर्फ गामा मंडल तो दूसरे गुट का नेतृत्व बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य इंद्रजीत महतो कर रहे हैं. दोनों गुटों के बीच की कटुता सड़क पर साफ दिखाई दे रही है. बरवाअड्डा एवं गोविंदपुर में दोनों गुट अपने वर्चस्व को लेकर सड़क पर हैं. श्री मंडल का आवास बरवाअड्डा में ही है.
जुलूस का जवाब जुलूस से : गुजरात एवं हिमाचल में भाजपा को मिली जीत पर मंगलवार को विधायक और उनके पुत्र गामा की तरफ से बरवाअड्डा में विजय जुलूस निकाला गया. वहीं इंद्रजीत महतो के नेतृत्व में बुधवार को विजय जुलूस निकाला गया. इंद्रजीत के जुलूस में विधायक विरोधी खेमा खुलकर सड़क पर उतरा. विधायक श्री मंडल के जुलूस में भाजपा बरवाअड्डा मंडल के अध्यक्ष महेश महतो, महामंत्री सुजीत चौधरी, बीस सूत्री समिति के सदस्य निर्मल मिश्रा एवं पूर्व महामंत्री गुड्डू चौधरी आदि शामिल नहीं हुए थे. महेश महतो ने गामा मंडल द्वारा बरवाअड्डा में विजय जुलूस निकाले जाने की सूचना इंद्रजीत महतो को दी.

सूचना पर इंद्रजीत महतो बरवाअड्डा पहुंचे और मंगलवार की देर रात तक बरवाअड्डा एवं गोविंदपुर के भाजपाइयों के साथ बैठक की. बैठक में विधायक श्री मंडल के जुलूस के विरोध में विशाल विजय जुलूस निकालने पर सहमति बनी. बुधवार की शाम इंद्रजीत महतो के नेतृत्व में जीटी रोड लोहार बरवा चौक से किसान चौक तक विशाल जुलूस निकाला गया और जमकर आतिशबाजी की गयी. स्थानीय भाजपा समर्थक इसे विधायक विरोधी जुलूस बता रहे हैं. इस दौरान झूमर गाये गये और खोरठा गीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नृत्य किया. इसके कारण लगभग एक घंटा तक जीटी रोड जाम रहा. मौके पर वृजेंद्र ओझा, महेश महतो, राजकिशोर महतो, खेमनारायण सिंह, फणिभूषण मंडल, निर्मल मिश्रा, गुड्डू चौधरी, उपेंद्र पांडेय, प्रीतम वर्मन, गांधी जी, बबलू कुमार, शंकर महतो, वीरेंद्र गिरी, पिंकू महतो, शंकर महतो, महावीर महतो, लोकेश चौबे, उमेश चौबे, सुरेंद्र महतो, अवित कुमार मंडल, निमाई महतो, संजय मंडल, गोविंदपुर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिनेश मंडल, ओम प्रकाश बजाज, बल्लू साव, बमबम साव, हिप्पी विश्वकर्मा, वीरेंद्र गिरी, अजय गोस्वामी अरविंद कमर उर्फ गांधी जी समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता जुलूस में शामिल हुए.

भाजपाइयों ने नारा लगाया- वंशवाद नहीं चलेगा, सिंदरी का विधायक कैसा हो इंद्रजीत महतो जैसा हो. दिनेश मंडल ने कहा कि वर्तमान विधायक कार्यकर्ताओं का अपमान कर रहे है. सिंदरी का अगला विधायक इंद्रजीत महतो ही होगा. वही बरवाअड्डा के भाजपाइयों ने भी इंद्रजीत का समर्थन किया. विदित हो कि सिंदरी विधान सभा क्षेत्र में यह आकलन लगाया जा रहा है कि बढ़ती उम्र के कारण अगला चुनाव फूलचंद मंडल की जगह उनके पुत्र गामा लड़ेंगे. हाल के दिनों में गामा का सक्रियता बढ़ी है. उन्हें प्रोजेक्ट किया जा रहा है. सारा हंगामा गामा को लेकर ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें