धनबाद : मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड की आपात बैठक शुक्रवार को हुई. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के साथ जमाडाकर्मियों द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार व हमले की निंदा की गयी. कृष्णा अग्रवाल ने कहा कि गुरुवार की घटना से पूरा नगर निगम क्षेत्र की जनता व मारवाड़ी समाज काफी आक्रोशित एवं व्यथित है. इस घटना में जिम्मेवार लोगों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही कर अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए. महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि घटना से महापौर को तनिक भी विचलित होने की आवश्यकता नहीं है.
नंद लाल अग्रवाल ने घटना की जांच की मांग की. संजीव अग्रवाल ने कहा कि महापौर की सक्रियता एवं बढ़ती लोकप्रियता के कारण कुछ लोग इस तरह की ओछी हरकत करते हैं. संजय गोयल व विजय तुलस्यान ने इस घटना के पीछे कहीं और किसी बड़े राजनीति साजिश का भी अंदेशा व्यक्त किया. बैठक के बाद पांच सदस्यीय शिष्टमंडल महापौर से मिला. बैठक में सुनील तुलस्यान, बसंत हेलीवाल, चेतन गोयनका, गोपाल अग्रवाल, उमेश हेलीवाल, विवेक रूंगटा, जितेंद्र अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अनिल बिल्लू, बिमल अखेरामका, मुकेश सोमानी, पंकज अग्रवाल, दीपक कनोड़िया, दीपक लाडिया, नवीन पोद्दार, विक्की अग्रवाल, असीम जैन आदि उपस्थित थे.