आक्रोश. पथराव में सीआइएसएफ के दो जवान घायल, केंदुआडीह थाना में मामला दर्ज
Advertisement
कोयला चोरी को लेकर गोंदूडीह में फायरिंग, क्षेत्र में दहशत का माहौल
आक्रोश. पथराव में सीआइएसएफ के दो जवान घायल, केंदुआडीह थाना में मामला दर्ज कोयला चोरी रोकने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने सीआइएसएफ जवानों पर पथराव किया. इससे दो जवान घायल हो गये. इस दौरान जवानों द्वारा एक चक्र हवाई फाइरिंग भी की गयी. फायरिंग व पथराव से लोगों में दहशत है. केंदुआ : […]
कोयला चोरी रोकने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने सीआइएसएफ जवानों पर पथराव किया. इससे दो जवान घायल हो गये. इस दौरान जवानों द्वारा एक चक्र हवाई फाइरिंग भी की गयी. फायरिंग व पथराव से लोगों में दहशत है.
केंदुआ : कोयला चोरी को लेकर गोंदूडीह में शुक्रवार को फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत है. इस घटना में दो सीआइएसएफ जवान घायल हो गये हैं. उन्हें केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक जवान की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना बीसीसीएल कुसुंडा एरिया अंतर्गत गोंदूडीह ओसीपी के समक्ष घटी. यहां सीआइएसएफ के दो जवान प्रदीप कुमार मल्लाह (48) व मिटू नाग (28) ड्यूटी पर तैनात थे. शुक्रवार को दोनों जवानों ने कुछ लोगों को कोयला ले जाने से रोका.
इस पर कोयला चुनने वाले आक्रोशित हो गये और जवानों से उलझ गये. कोयला चुनने वालों ने जवानों पर पथराव शुरू कर दिया. इससे दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गये़ आनन-फानन में जवानों ने घटना की जानकारी अपने कंपनी कमांडर को फोन पर दी. इस दौरान बचाव में जवानों ने एक चक्र हवाई फायरिंग की और किसी प्रकार जान बचाकर बाइक से गोंदूडीह कोलियरी अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद सेंट्रल अस्पताल रेफर कर दिया. बताते है कि प्रदीप मल्लाह के सिर में पांच टांके लगे हैं, जबकि मिटू को भी गंभीर चोट आयी है. फिलहाल दोनों जवानों का इलाज सेंट्रल अस्पताल में चल रहा है. जवानों ने बताया कि कोयला चुननेवाले 30-35 की संख्या में थे. इस बाबत आज शाम में सीआइएसएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने गोंदूडीह ओपी में मामला दर्ज कराया गया है. इसमें 5 नामजद व 20/25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एकजुट होकर हमला कर घायल करने का आरोप लगाया गया है.
सीआइएसएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने गोंदूडीह ओपी में मामला दर्ज कराया
हमला कर घायल करने का लगाया गया आरोप
कोयला चुननेवालों की संख्या 30-35 थी
कोयला चोरों ने सीआइएसएफ जवानों पर हमला किया है. चोरों ने जवान की राइफल भी छीनने का प्रयास किया. जवानों का प्राथमिक उपचार करा बेहतर इलाज के लिये सेंट्रल अस्पताल धनबाद भेज दिया गया है.
उमेश पंडित, पीओ, गोंदूडीह खास कुसुंडा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement