आत्महत्या. शादी के कुछ दिन बाद से ही पति से चल रही थी अनबन
Advertisement
सल्फास खा विवाहिता ने दी जान दिनभर पीएमसीएच में हंगामा
आत्महत्या. शादी के कुछ दिन बाद से ही पति से चल रही थी अनबन ससुराल व मायके पक्ष में दिनभर हो रहे आरोप-प्रत्यारोप के कारण शुक्रवार को विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. मामला केलियासोल का है. धनबाद : कालूबथान थाना क्षेत्र के केलियासोल गांव के विद्युत मंडल की 21 वर्षीया पत्नी पिंकी […]
ससुराल व मायके पक्ष में दिनभर हो रहे आरोप-प्रत्यारोप के कारण शुक्रवार को विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. मामला केलियासोल का है.
धनबाद : कालूबथान थाना क्षेत्र के केलियासोल गांव के विद्युत मंडल की 21 वर्षीया पत्नी पिंकी मंडल ने गुरुवार की देर रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली. उसे गुरुवार रात सवा तीन बजे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. पिंकी के पिता नगरकियारी बरवाअड्डा निवासी स्वपन मंडल ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व बेटी की शादी की थी. शादी के बाद से ही पति- पत्नी के संबंध अच्छे नहीं थे. दोनों में हमेशा विवाद रहता था.
वहीं मृतका के पति ने बताया कि रात को घर में छोटा सा विवाद हुआ था, उसके बाद उसकी पत्नी ने जहर खा लिया. लाश जैसे ही पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजी गयी, मृतका के परिजन और ससुराल पक्ष के लोगों का जमावड़ा होने लगा. दोनों पक्षों में दिन भर आरोप-प्रत्यारोप होता रहा. इसी बीच पहले झामुमो नेता अशोक मंडल फिर जिप अध्यक्ष रोबिन गोराईं व उनकी मुखिया पत्नी अनीता गोराईं ने समझौता की पहल की. पीएमसीएच में ही मुअवाजे को लेकर जिप अध्यक्ष के सामने हंगामा होता रहा. सूचना है कि रोबिन गोराईं ने देर शाम दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया. तब तक शाम हो चुकी थी. इसलिए पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. शनिवार को लाश का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
नगरकियारी की बेटी की केलियासोल में हुई थी शादी
जिप अध्यक्ष की पहल पर हुआ समझौता, अशोक भी थे सक्रिय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement