प्रधान जिला न्यायाधीश श्री चौधरी ने कहा कि पीड़ितों की सेवा ही चिकित्सकों का परम धर्म है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रोत्साहित किया. इस दौरान सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के लिए डॉ सीएस सुमन, डॉ मासूम आलम, डॉ आमिर परवेज, डॉ बीके वर्णवाल व डॉ करणदीप सिंह को चुना गया. मौके पर डॉ के विश्वास, डॉ कैलाश प्रसाद, डॉ एचके सिंह, डॉ निर्मल ड्रोलिया, डॉ समीर कुमार, डॉ एम नारायण, डॉ जयंत कुमार आदि मौजूद थे.
Advertisement
आइएमए का शपथ ग्रहण समारोह: पीड़ितों की सेवा करना चिकित्सकों का धर्म
धनबाद : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) धनबाद की नयी कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को धनबाद क्लब में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि प्रधान जिला न्यायाधीश आरके चौधरी व विशिष्ठ अतिथि आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह थे. इस दौरान सत्र 2017-19 के तहत नव निर्वाचित सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ […]
धनबाद : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) धनबाद की नयी कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को धनबाद क्लब में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि प्रधान जिला न्यायाधीश आरके चौधरी व विशिष्ठ अतिथि आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह थे. इस दौरान सत्र 2017-19 के तहत नव निर्वाचित सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी.
नये जिलाध्यक्ष को दिया प्रभार
समारोह में निवर्तमान जिला अध्यक्ष डॉ जोगिंदर सिंह ने नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष डॉ बीके सिंह को पदभार सौंपा. वहीं सचिव डॉ सुशील कुमार, उपाध्यक्ष डाॅ बीएन गुप्ता, डॉ प्रणय कुमार, डॉ विकास हाजरा, डॉ विभूति नाथ व डॉ मेजर चंदन, संयुक्त सचिव डॉ मनीष कुमार, डॉ राकेश इंदर सिंह, डॉ मीता सिंह, डॉ झूलन मुखर्जी, डॉ जिम्मी अभिषेक, कोषाध्यक्ष डॉ राजीव अग्रवाल को शपथ दिलायी गयी.
आइएमए ने लिखा हेल्थ डायरेक्टर को पत्र
आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने डारेक्टर इन चीफ (मेडिकल सर्विसेज) को पत्र लिखा है. कहा कि चासनाला की एक गर्भवती महिला व उसके बच्चे को बचाकर डॉ राजकुमार, डॉ सोमा राय व डॉ सुशील कुमार ने मिसाल पेश की है. आधी रात को जाकर इन चिकित्सकों ने मरीज की जान बचायी. ऐसे चिकित्सकों को प्रोत्साहित करना चाहिए. डॉ सिंह ने संबंधित चिकित्सक से बातचीत भी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement