मौके पर संघ के महामंत्री एके झा ने कहा कि आरसीएमएस लगातार कोलियरियों में प्रदर्शन कर मजदूरों को एकजुट कर रहा है. उन्होंने मजदूरों से अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए तैयार रहने की अपील की.
पूर्व मंत्री सह राकोमसं के कार्यकारी अध्यक्ष ओपी लाल ने कहा कि वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने सभी कांग्रेसियों को अपने-अपने घरों में कांग्रेस का झंडा लगाने की अपील की. मौके पर मिथिलेश सिंह, क्षेत्रीय सचिव अमरेंद्र चौधरी, रामनाथ सिंह, क्यूम खान, सुरेश तांती, जितेंद्र शर्मा, अमित मोदक, निरंजन राय, नवीन सिन्हा, विजय भर, शौकत खान आदि उपस्थित थे.