17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में ऊपर से ही भ्रष्टाचार : बाबूलाल

धनबाद. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में ऊपर से ही भ्रष्टाचार है. मंत्री से लेकर सचिव तक पैसे ले रहे हैं. नीचे के अधिकारी से कौन पूछेगा? ऊपर से भ्रष्टाचार के कारण राज्य में विकास अवरुद्ध है. जब ऊपर ही भ्रष्टाचार हो जायेगा तो रोकेगा कौन? वह शुक्रवार को धनबाद सर्किट […]

धनबाद. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में ऊपर से ही भ्रष्टाचार है. मंत्री से लेकर सचिव तक पैसे ले रहे हैं. नीचे के अधिकारी से कौन पूछेगा? ऊपर से भ्रष्टाचार के कारण राज्य में विकास अवरुद्ध है. जब ऊपर ही भ्रष्टाचार हो जायेगा तो रोकेगा कौन? वह शुक्रवार को धनबाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मौके पर झाविमो के केंद्रीय महासचिव रमेश राही, सचिव सरोज सिंह, जिला अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा, फिरोज दत्ता, कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय आदि मौजूद थे.
बाबूलाल ने कहा कि झारखंड में विकास कागज पर ही दिख रहा है. विकास का झूठा प्रचार कर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाया जा रहा है. विकास के नाम पर बड़े-बड़े रोड बनवाये जा रहे हैं, जिसकी जरूरत भी नहीं है. एेसे रोड व निर्माण पर जरूरत से ज्यादा खर्च किया जा रहा है. गांव में सड़क, पानी व बिजली की चिंता किसी को नहीं है. झरिया को उजाड़ा जा रहा है. आरएसपी कॉलेज को स्थानांतरित कर दिया गया. अगर कॉलेज हटाना था तो पहले ही कॉलेज की बिल्डिंग दूसरी जगह बनायी जानी चाहिए थी. कोयला खनन के लिए डीसी लाइन पर 26 जोड़ी ट्रेन बंद कर दी गयी. झारखंड व केंद्र सरकार का यही विकास है.
समान विचारधारा वाले दलों से तालमेल : बाबूलाल ने कहा कि झारखंड में झाविमो समान विचारधारा वाले दलों से समझौते को तैयार है. झारखंड व झारखंडियों के हित में ऐसे दलों से तालमेल कर चुनाव लड़ सकते हैं.

पीएमसीएच का नाम नहीं बदला जाये : बाबूलाल ने कहा कि पीएमसीएच का नाम नहीं बदला जाना चाहिए. पाटलिपुत्र देश की पहचान है. अगर पीएमसीएच में कुछ बदलना है तो सरकार बदहाली बदल गरीब व आम लोगों को सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराये. दूसरा संस्थान बनाकर सरकार जिसका चाहे नाम पर बना दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें