कोयला की कमी के कारण एक दंगल के मजदूरों को तीन दिन के बाद ट्रक लोडिंग का नंबर आता है. इससे परिवार का भरण-पोषण करने में दिक्कत होती है. नेता द्वय ने कहा कि अपने को मजदूरों का मसीहा कहने वाला माफिया परिवार मजदूरों का रोजगार छीनने के लिए पैर पसार रहा है. उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे. मौके पर भूतनाथ देव, परमानंद यादव, धर्मेंद्र सिंह, बालकेश्वर सिंह, पवन महतो, लालमोहन महतो, अशोक सिंह, प्रभात सिंह, इंदर बेलदार, हराधन महतो आदि मौजूद थे.
Advertisement
रोजगार छीना तो देंगे मुंहतोड़ जवाब : यूनियन
लोदना. एनटीएसटी लोडिंग प्वाइंट में आयोजित सभा में असंगठित मजदूरों (ट्रक लोडर) को संबोधित करते हुए ललन चौबे व युद्धेश्वर सिंह ने कहा कि लोडिंग प्वाइंट में एक हजार मजदूर हैं, जो 40 वर्षों से काम कर रहे हैं. वर्ष 1994 में तत्कालीन उपायुक्त सुधीर कुमार ने सभी कर्मियों को असंगठित मजदूर का पहचान पत्र […]
लोदना. एनटीएसटी लोडिंग प्वाइंट में आयोजित सभा में असंगठित मजदूरों (ट्रक लोडर) को संबोधित करते हुए ललन चौबे व युद्धेश्वर सिंह ने कहा कि लोडिंग प्वाइंट में एक हजार मजदूर हैं, जो 40 वर्षों से काम कर रहे हैं. वर्ष 1994 में तत्कालीन उपायुक्त सुधीर कुमार ने सभी कर्मियों को असंगठित मजदूर का पहचान पत्र दिया था.
करेंगे लोडिंग प्वाइंट का चक्का जाम
एनटीएसटी जमसं (बच्चा) के सचिव सोहन महतो ने पीओ को स्थानीय लोगों के रोजगार को लेकर ज्ञापन सौंपा था. कहा कि नॉर्थ तिसरा परियोजना का कोयला आधुनिक फैक्ट्रियों में भेजा जा रहा है. प्रबंधन ने एक सप्ताह के अंदर मांगें पूरी नहीं की तो सोमवार को लोडिंग प्वाइंट का चक्का जाम होगा.
खूनी संघर्ष होने की संभावना
इंटक, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन व जमसं बच्चा गुट के बीच खूनी संघर्ष होने की आशंका बढ़ गयी है. हाल के दिनों में जमसं बच्चा गुट में आये सतीश महतो ने लोडिंग प्वाइंट पर अपना वर्चस्व कायम करने के लिए मजदूरों के रोजगार की आड़ में आंदोलन शुरू किया. लोडिंग प्वाइंट पर पूर्व से ही दोनों यूनियनों का कब्जा रहा है. एक यूनियन लोडिंग प्वाइंट बंद कराने की तैयारी में है तो दूसरा बंदी विफल करने की तैयारी में. इसी को लेकर दोनों यूनियों आमने सामने हैं. इससे खूनी संघर्ष होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement