हर्ष जैसे ही रात के नौ बजे होटल से नीचे उतरे थानेदार ने उन्हें पुलिस की गाड़ी में बैठने व थाना चलने को कहा. थानेदार ने हर्ष के साथ मौजूद डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह को घर जाने को कहा. इसके बाद थानेदार हर्ष को सिटी पेट्रोलिंग वाहन में बैठाकर ले गये. थाना में हर्ष से पूछताछ जारी है. रात 12 बजे के आसपास सिटी एसपी की गाड़ी सरायढेला थाना पहुंची. सिटी एसपी सीधे अंदर चले गये. खबर लिखे जाने (रात 2:30 बजे तक) सिटी एसपी खुद सरायढेला थाना में जमे हुए हैं और हर्ष से पूछताछ कर रहे हैं.
Advertisement
रंजय हत्याकांड में पुलिस हुई रेस, हर्ष सिंह को लिया हिरासत में, सरायढेला थाना में पूछताछ
धनबाद: सरायढेला थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात अोजोन गैलेरिया स्थित सोनोटेल होटल से डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के मौसेरे भाई हर्ष सिंह को हिरासत में ले लिया है. हर्ष सोनोटेल में आयोजित एक शादी समारोह में भाग ले रहे थे. समारोह में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह भी मौजूद थे. सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी […]
धनबाद: सरायढेला थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात अोजोन गैलेरिया स्थित सोनोटेल होटल से डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के मौसेरे भाई हर्ष सिंह को हिरासत में ले लिया है. हर्ष सोनोटेल में आयोजित एक शादी समारोह में भाग ले रहे थे. समारोह में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह भी मौजूद थे. सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी तीन वाहनों के साथ होटल के बाहर निगरानी कर रहे थे.
कहां है मामा
सूत्रों के मुताबिक रंजय सिंह हत्याकांड में पूछताछ के लिए पुलिस ने हर्ष सिंह को हिरासत में लिया है. विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय सिंह को बीते 29 जनवरी, 2017 को बिग बाजार के सामने गोलियों से भून दिया गया था. नीरज सिंह की हत्या के बाद यह चर्चा रही है कि रंजय हत्याकांड के प्रतिशोध में नीरज की हत्या करायी गयी है. सीअाइडी रिपोर्ट में इसका उल्लेख है. रंजय के साथ रहने वाला राजा यादव ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. आरोप है कि बाइक सवार शूटरों ने रंजय की हत्या की थी. प्रत्यक्षदर्शी गवाह राजा ने मामा की पहचान की थी. इसके बाद मामा की खोज में पुलिस ने हर्ष के धैया स्थित आवास व डिप्टी मेयर के सरायढेला स्थित रघुकुल में छापामारी की. वैसे अभी तक यह खुलासा नहीं हो सका है कि रंजय सिंह की हत्या किसने की? हत्या का क्या कारण था? नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ मामा कहां है? धनबाद में वह धैया व रघुकुल में रहता था, लेकिन क्यों भाग गया? मामा धनबाद में क्या करता था?
सीएम जनसंवाद में शिकायत, सीएम सचिवालय की सख्ती के बाद पुलिस रेस
रंजय सिंह की पत्नी रूमी देवी ने हाल ही में मुख्यमंत्री जनसंवाद में अपने पति की हत्या में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने की शिकायत की है. पत्नी का आरोप है कि पति की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी. हत्या में नंद कुमार सिंह उर्फ मामा का नाम आया था. मामा का बड़े रसूखदार घराने से संबंध है. पुलिस रसूखदार घराने के प्रभाव में है. मामा को संरक्षण देने वाले भी खुलेआम घूम रहे हैं. रंजन की पत्नी की शिकायत पर सीएम सचिवालय से जिला पुलिस को कड़ा पत्र आया है. पुलिस द्वारा 10 माह में हत्याकांड में कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर एतराज जताया गया है. मामले की जांच से संबंधित रिपोर्ट मांगी गयी है. खास तौर से रंजय की पत्नी द्वारा पुलिस अफसरों पर संदेही लोगों से मिलीभगत जैसे आरोप और सीएम सचिवालय की सख्ती के बाद पुलिस रेस हुई है.
नया साल आने से पहले शिकंजा कसने की आशंका : बीते सात माह के दौरान पुलिस की भूमिका रघुकुल के प्रति काफी नरम रही है. खास तौर से नीरज सिंह हत्याकांड के बाद रंजय हत्याकांड का मामला शिथिल पड़ गया. नीरज हत्याकांड में विधायक संजीव सिंह व उनके समर्थक पर कार्रवाई करने के बाद अब पुलिस रंजय हत्याकांड का राजफास करने की तैयारी में है. रंजय हत्याकांड में परदे के पीछे रहनेवालों पर नया साल आने से पहले शिकंजा कसने की आशंका है.
बड़ी कार्रवाई की तैयारी? : पुलिस सूत्रों का कहना है कि रंजय हत्याकांड में अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी है. पुलिस मामा को सरेंडर कराने की कोशिश में है. मामा को सरेंडर कराने के लिए भांजों पर दबिश बनायी जायेगी. मामा की फरारी व ठिकानों की जानकारी मांगी जायेगी. पुलिस साक्ष्य के आरोप में संदिग्ध लोगों पर शिकंजा कसेगी. पुलिस द्वारा हर्ष को थाना ले जाने के बाद गुड्डू समेत अन्य लोगों ने एसएसपी, सिटी एसपी समेत पुलिस अफसरों को फोन लगाने शुरू किये. वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा रिस्पॉन्स नहीं दिये जाने पर रघुकुल समर्थक हरकत में आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement